राज्य आंदोलनकारी को इलाज के लिए मदद की दरकार
मदद के लिए आगे आए सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत और दीप जोशी
दीप जोशी एवं बीसी पंत के साथ बीच में कमल पंत
संवाददाता
हल्द्वानी। आरटीओ रोड मुखानी निवासी राज्य आंदोलनकारी कमल पंत के मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं बीसी पंत और दीप जोशी द्वारा उनको एम्स ऋषिकेश में दिखाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा कमल की मेडिकल जांच के बाद बताया कि आंदोलनकारी कमल पंत के दाहिने पैर का जटिल ऑपरेशन किया जाएगा। जिसके लिए उनको (ओटी) चालू होने पर फोन द्वारा बुला लिया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत और दीप जोशी ने बताया की ऐम्स ऋषिकेश डाक्टरों द्वारा फोन आने पर कमल पंत को तुरंत एम्स में भर्ती किया जाएगा और उनका पूरा इलाज किया जाएगा। बता दें कि राज्य आंदोलनकारी कमल पंत का एक दुर्घटना में पैर की हड्डी टूट गई थी।
राज्य आंदोलनकारी कमल पंत एम्स में
पिछले कई वर्षो से कमल पंत का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल से लेकर दिल्ली के अस्पताल में इलाज चला लेकिन केस बिगड़ जाने से इलाज लंबा खींच गया। इस बीच कमल पंत की आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई। पैसों के अभाव में कमल इलाज कराने में असमर्थ हो गए। तब सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत एवं दीप जोशी ने उनके इलाज का बीड़ा उठाया।
उनके इस प्रयास में देहरादून सचिवालय के राकेश रतूड़ी एवं ऋषिकेश की समाजसेवी कुसुम जोशी ने भी सहयोग प्रदान किया। बीसी पंत एवं दीप जोशी ने कहा कि वे राज्य आंदोलनकारी कमल पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।