बुधवार, 16 दिसंबर 2020

अपना मुंह मियां मिट्ठू कर रही सरकार

अपना मुंह मियां मिट्ठू कर रही सरकार



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। अपनी तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती। हर कोई कामना करता है कि उसकी लोग बाग तारीफ करें। लेकिन इसके लिए तारीफों वाले काम भी किए जाने जरूरी है। लेकिन कोई यदि खुद से अपनी तारीफ करे तो उसकी आलोचना अवश्य की जानी चाहिये। आजकल कई समाचार माध्यमों के जरिए प्रदेश सरकार की मीडिया प्रचारक टीम सरकार और उसके मुखिया की तारीफों के कसीदे पढ़ा रहें है। इस तरह के प्रपंच करके किसका भला हुआ जो सरकार का होगा। आज के सोशल मीडिया के दौर में जबकि माउथ पब्लिसिटी की ही तरह लोग बाग अपने अपने हाथों से अच्छे कामों का प्रचार प्रसार कर देते है, इस तरह की ओछे प्रयास की जरूरत ही नहीं है। 

बल्कि आप काम कीजिए, तारीफे अपने आप होने लगती है। पिछले दिनों कुछ नौकरशाहों के लिए जिस तरह से जनता ने खूब पीठ थपथपाने का काम किया, वह श्रेष्ठ उदाहरण है। ऐसे दौर में कुछ छपासू टाइप के अफसरों ने भी खुद को अच्छा प्रोजेक्ट करने का प्रयास किया। उनका हस्र भी किसी से छिपा नहीं है। क्योंकि छोटी सी दुनिया में सच को देर तक छिपाया नहीं जा सकता। पोल पट्टी खुलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसलिए गीता का ज्ञान आज भी बेकार नहीं है। कर्म करो और फल की चिंता छोड़ दो। लेकिन सरकार या फिर उसके कारिन्दें जिस तरह से प्रचार प्रसार कर रहें है, वह सही नहीं है।

हालांकि यह भी सच है कि आलोचना कभी किसी को प्रिय नहीं रही है। लेकिन यह भी जरूरी है कि निन्दक नियरे राखिए...। जिसने ऐसा किया उसे स्वयं को सुधरने का अवसर मिला। लेकिन फिलहाल सरकार के तेवर इससे बिलकुल उल्ट है। अब वह दौर गया कि एक झूठ को सौ बार दोहराने से सच हो जाया करता था। आप कितने अच्छे है और कितना अच्छा काम आपके द्वारा हुआ, इसके लिए प्रचार की जरूरत नहीं है। अपने बारे में गलतफहमी पालने की बजाय काम पर ध्यान दिया जाये तो बेहतर होता है। काम बेशक हो रहें है और होते रहेंगे लेकिन क्या वे संतोषजनक है। इसको आप नहीं जनता तय करेगी। झूठ फैलाने से उसे सच नहीं माना जायेगा। कई बार तो सच भी जहर की तरह कड़वा लगता है, लेकिन ऐसा सच दवा की तरह काम करता है। इसलिए वह दावा कतई न किया जाये जिसकी जल्द ही हवा निकल जाये और आगे सुधार की भी गुजाईश न रहे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...