शनिवार, 12 दिसंबर 2020

यूपीजेईए की देहरादून जिला कार्यकारणी गठित

 यूपीजेईए की देहरादून जिला कार्यकारणी गठित



आरिफ अली जिलाध्यक्ष और शिवानी जिला सचिव चुनी गई

संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन (यूपीजेईए) की एक महत्वपूर्ण बैठक यूपीजेईए मुख्यालय माजरा में आयोजित की गयी। बैठक में प्रान्तीय संगठन सचिव विरेश कुमार ने चुनाव अधिकारी की भूमिका में जिला कार्यकारणी के चुनाव सम्पन्न कराये। देहरादून जिला कार्यकारणी में आरिफ अली को जिलाध्यक्ष और शिवानी को जिला सचिव चुना गया। 

कार्यकारणी के अन्य पदाधिकारियों में प्रियंका राव और श्याम सुन्दर उपाध्यक्ष, आशीष चौधरी, अमित बड़थ्वाल, प्रकाश जोशी एवं अजय भट्ट संगठन सचिव, सतपाल तोमर और संदीप पंवार प्रचार सचिव, बी0एम0एस0 रावत वित्त सचिव एवं नितिन बुड़ाकोटी लेखा निरीक्षक चुने गये। प्रान्तीय उपमहासचिव विमल कुलियाल ने समस्त नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ दिलायी।

प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला कार्यकारणी में सभी युवा एवं सक्रिय सदस्य चुने गये हैं। उन्होंने सभी से सम्पूर्ण लगन निष्ठा एवं ईमानदारी से संगठन हित में कार्य करने की बात कही। 

नवनिर्वाचित जिला कार्यकारणी द्वारा अवर अभियंता संवर्ग की मुख्य मांगों जिनमें अवर अभियंता का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 01/01/06 से 4800 किया जाना, अवर अभियन्ता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति कोटा 58.33 प्रतिशत किया जाना, एसीपी में 9/5/5 की पूर्व व्यवस्था को यथावत लागू किया जाना तथा जेई से एई एवं एई से ईई के रिक्त पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने को लेकर प्रान्तीय कार्यकारणी के निर्देशानुसार संघर्ष किये जाने की बात कही गयी।

संचालन प्रान्तीय उप महासचिव मनोज कंडवाल ने किया। बैठक में केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र सैनी भी मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page  पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।



मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...