सोमवार, 7 दिसंबर 2020

 सेटिंग में बदलाव कर 4जी नेटवर्क के स्लो होने की प्राब्लम साल्व करें



प0नि0डेस्क

देहरादून। आज के दौर में ज्यादातर जगहों पर 4जी इंटरनेट इस्तेमाल किया जा रहा है। 4जी इंटरनेट होने के बावजूद कई यूजर्स को कभी-कभी कमजोर डेटा स्पीड का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी सिम 4जी हो, तब भी हो सकता है कि आपको पफास्ट इंटरनेट या बेस्ट डेटा स्पीड न मिल रही हो। तेज इंटरनेट स्पीड पाने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। 

सबसे पहले ध्यान दें कि आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क टाइप कौन सा है। आपके फोन में नेटवर्क टाइप 4जी या एलटीई होना चाहिए। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करें। यहां से प्रेफर्ड नेटवर्क टाइम में से आपको 4जी या एलटीई आप्शन चुनना है। इससे आपका नेटवर्क 3जी या 2जी पर नहीं जाएगा। सेटिंग में किये गए इस बदलाव से आपको बढ़िया स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा।

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स आपके डेटा यूसेज को बढ़ा देते हैं। इसके चलते इंटरनेट स्पीड हल्की हो जाती है। इसके लिए डेटा सेटिंग में जाएं और देखें कि कौन सी ऐप कितना डेटा ले रही है। जो भी ऐप गैरजरूरी लगे, उसे तुरंत बैकग्राउंड डेटा ऐक्सेस आफ करें। सेटिंग्स के बदलाव तेज स्पीड इंटरनेट देंगे।

ऐक्सेस पाइंट नेटवर्क यानी एपीएन बहुत जरूरी सेटिंग है। जियो, एयरटेल और वोडो फोन आइडिया की ऐक्सेस पाइंट नेटवर्क सेटिंग्स अलग होती है। इसे सही करने के लिए फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और सुनिश्चित करें कि आपकी टेलीकाम कंपनी के लिए ऐक्सेस पाइंट नेटवर्क सही हो। अगर स्पीड अच्छी नहीं मिल रही तो ऐक्सेस पाइंट नेटवर्क (एपीएन) सेटिंग्स के मेन्यू में जाएं और रिसेट टू डिफाल्ट आप्शन चुनें।

स्मार्टफोन में स्लो इंटरनेट की बड़ी वजह कैच फाइल्स हैं। इससे फोन तो धीमा चलने लगता है, साथ ही इंटरनेट भी स्लो हो जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप 5-6 दिन या ज्यादा से ज्यादा हर हफ्रते में अपने फोन से ऐसी पफाइल्स को साफ करते रहें। ऐसी कई ऐप्स हैं जिनसे ऐसी फाइल्स को हटाया जा सकता है।

स्मार्टफोन में अगर आपको तेज इंटरनेट चाहिए तो अपने फोन में मौजूद सोशल मीडिया ऐप्स पर नजर रखें। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे ऐप स्पीड कम कर देते हैं और डेटा भी ज्यादा खपत करते हैं। इनकी सेटिंग्स में जाकर आटो प्ले वीडियो को बंद कर दें साथ ही फोन के ब्राउजर को डेटा सेव मोड में सेट करें।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...