गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

यूपीजेईए की सीमान्त जिला कार्यकारणी गठित

 यूपीजेईए की सीमान्त जिला कार्यकारणी गठित



संवाददाता

पिथौरागढ़। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन (यूपीजेईए) की एक महत्वपूर्ण बैठक पिथौरागढ़ में आयोजित की गयी। बैठक में यूपीजेईए की सीमान्त कार्यकारणी का गठन में किया गया। सीमान्त जिला कार्यकारणी में कुन्दन आर्य को जिलाध्यक्ष, भीम आर्य को जिला सचिव, मुकेश सिंह बोरा को उपाध्यक्ष, बसन्त बल्लभ गहतोड़ी को संगठन सचिव, हरीश कुमार को वित्त सचिव, मुकेश कुमार को प्रचार सचिव एवं होशियार सिंह सौन को लेखा निरीक्षक चुना गया। वरिष्ठ सदस्य वीके बिष्ट ने समस्त नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ दिलायी।

प्रान्तीय महासचिव पवन रावत ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे सीमान्त जनपद में विषम परिस्थितियों में जिस तरह अपने विभागीय दायित्वों के प्रति सजग हैं, उसी तरह अपने संवर्गीय हितों के प्रति भी जागरूक बने रहें। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों से एकजुट रहने एवं निर्भीकता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किये जाने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ सदस्य जीएस कार्की ने कहा कि उम्मीद है कि नवनिर्वाचित जिला कार्यकारणी पूरी तत्परता से अपने सदस्यों के हित में कार्य करेगी एवं संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।

नवनिर्वाचित जिला कार्यकारणी द्वारा अवर अभियंता संवर्ग की मुख्य मांगों जिनमें अवर अभियंता का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 01/01/06 से 4800 किया जाना, अवर अभियन्ता से सहायक अभियंता पद पर प्रोन्नति कोटा 58.33 प्रतिशत किया जाना, एसीपी में 9/5/5 की पूर्व व्यवस्था को यथावत लागू किया जाना तथा जेई से एई एवं एई से ईई के रिक्त पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने को लेकर प्रान्तीय कार्यकारणी के निर्देशानुसार संघर्ष किये जाने की बात कही गयी।

बैठक में गिरीश पांडे एवं दर्पण सिंह निर्खुपा भी मौजूद रहे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...