सोमवार, 7 दिसंबर 2020

आसमान में उड़ते नजर आयेंगे जेट एयरवेज के विमान

 जालान कालराक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के पुनरूत्थान की घोषणा

आसमान में उड़ते नजर आयेंगे जेट एयरवेज के विमान



संवाददाता

देहरादून। मुरारी लाल जालान और कालराक कैपिटल के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने देश की प्रीमियर एयरलाइन जेट एयरवेज के एक फुल-सर्विस कैरियर के तौर पर पुनरुत्थान की घोषणा की है। जेट 2.0 प्रोग्राम का लक्ष्य प्रक्रियाओं और प्रणालियों के एक नये सेट के साथ जेट एयरवेज की पिछली प्रसिद्वि को नया जीवन देना है ताकि सभी रूट्स पर बेहतर क्षमता और उत्पादकता सुनिश्चित हो सके। यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है और कंसोर्टियम को सही समय पर एनसीएलटी और विनियामक अनुमोदन मिल जाते हैं तो जेट एयरवेज के विमान साल 2021 की गर्मियां आने तक फिर से आसमान में उड़ते नजर आएंगे।

कंसोर्टियम घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर परिचालन करने वाली फुल-सर्विस एयरलाइन होने के टैग के साथ एयरलाइन उद्योग के लिये नये मापदंड स्थापित करना चाहता है। पहले की तरह दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु ही जेट 2.0 के हब रहेंगे। पुनरुत्थान योजना में टियर 2 और टियर 3 शहरों में सब-हब बनाकर सहयोग देने का प्रस्ताव है। 

इसके अलावा जेट 2.0 के लिये कंसोर्टियम के लक्ष्य में कार्गाे सेवाओं को बढ़ाने की योजना शामिल है, जिसमें समर्पित फ्राइटर सर्विस होगी। कंसोर्टियम ने निर्णय लिया कि जेट एयरवेज एक स्थापित ब्राण्ड है और उसे नये सिरे से शुरू करने और इसमें दोबारा ऊर्जा देने का लाभ होगा।

जालान कालराक कंसोर्टियम के बोर्ड मेम्बर मनोज नरेन्दर मदनानी ने कहा कि जेट एयरवेज ऐसा ब्राण्ड है, जिसका 25 वर्षों से ज्यादा का शानदार इतिहास रहा है। हम इस ब्राण्ड में ऊर्जा, उत्साह और जोश भरकर इसे दोबारा एनर्जी से भरना चाहते हैं। जेट एयरवेज भारत का जाना-माना घरेलू उड्ढयन ब्राण्ड और सबसे पुरानी निजी एयरलाइन है, जिसके परिचालन का इतिहास 25 साल से ज्यादा का है। 

कंसोर्टियम को एनसीएलटी और विनियामक अनुमोदनों की प्रतीक्षा है, जिनमें नागरिक उड्ढयन मंत्रालय और डीजीसीए द्वारा स्लाट को मजबूत बनाना और बाइलेटरल ट्रैफिक राइट्स शामिल हैं। कंसोर्टियम जेट एयरवेज के हितों तथा उसके परिचालन की दोबारा शुरुआत को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रहा है। कंसोर्टियम को जेट 1.0 के सभी साझीदारों से सहयोग का भरोसा है और वह निश्चित रूप से जेट एयरवेज के सभी ग्राहकों और वेंडरों का भरोसा दोबारा प्राप्त करेगा।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...