समाजसेवियों द्वारा एसएसपी मीणा के स्वस्थ होने की कामना
एसएसपी के जल्द लौटने की जतायी उम्मीद
संवाददाता
हल्द्वानी। समाजसेवियों ने नैनीताल के एसएसपी सुनील मीणा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही विश्वास जताा गया कि मीणा जल्द ही वापस लौटेंगे। उनका कहना था कि मीणा जैसे योग्य अधिकारी की लोगों को जरूरत है।
हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत एवं दीप चंद्र जांेेशी आदि ने नैनीताल के एसएसपी सुनील मीणा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके जल्द की वापस लौटने की उम्मीद जतायी है। जोशी ने बताया कि एसएसपी मीणा बेहद सौम्य एवं सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर को उनके जैसे अधिकारी की सख्त जरूरत है।
उन्होंने जानकारी दी कि जहां हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता उनके जल्द स्वथ्य होने की कामना कर रहें है वहीं एसएसपी मीणा के हालचाल का पता करने के वास्त्ेा यूपी के भी अनेक समाजिक कार्यकर्ताओं के फोन उनके पास आ रहें है। उन्होंने बताया कि एसएसपी सुनील मीणा अपने व्यवहार एवं कार्य दक्षता की वजह से नैीताल के अलावा यूपी में भी काफी लोकप्रिय है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं की नैनीताल एवं हल्द्वानी की समस्त टीम एवं प्रदेश तथा यूपी के समाज से जुड़े लोग मीणा के लिए प्रार्थना कर रहें है और उन्हें विश्वास है कि मीणा जल्द ही स्वस्थ होकर अपने काम पर वापसी करेंगे।