बुधवार, 30 दिसंबर 2020

सर्दी में कोरोना से निपटने की दोहरी चुनौती

सर्दी में कोरोना से निपटने की दोहरी चुनौती



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। कोविड-19 यानि इस चीनी महामारी से निपटने में सर्दी का मौसम दोहरी चुनौती पेश कर रहा है। साोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजिंग जैसे कायदों को निभाने के लिए जरूरी ध्ैर्य से लोग बेजार होते जा रहे है। ऐसे में सर्दियों का मौसम कोरोना के संकट को बढ़ाए दे रहा है। इसके लिए कहावत चरितार्थ हो रही है कि सावधनी हटी दुर्घटना घटी। जैसे जैसे लाकडाउन और अनलाक से हम आगे बढ़ रहें है, लापरवाही भी बरतने लगे है। लेकिन ठंड़ के मौसम में यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए जब तक कोई कारगर वैक्सीन नहीं आ जाती, तबतक बेपरवाह होना अपने आप को खतरे में डालने के समान है।

लेकिन लगता है कि लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। जबकि दुनिया भर में कोविड के दूसरे बदलाव और उससे बढ़ते संक्रमण की लगातार खबरे आ रहीं है। इसके संभावित खतरे को देखते हुए दुनिया के कई विकसित देशों ने दोबारा लाकडाउन लगा दिया है। सख्ती की जा रही है। जापान जैसे देश ने तो विदेशियों के अपने देश में आवाजाही को ही प्रतिबंध्ति कर दिया है। हालांकि इन सबके पीछे उनकी मंशा अपने नागरिकों को इस महामारी के प्रकोप से बचाना है। हालांकि इस तरह का निर्णय लेना किसी भी सूरत में सहज नही कहा जा सकता लेकिन जान अनमोल है और वहां की सरकारें उसे हर कीमत में बचाना चाहती है, इसलिए ऐतिहात बरत रही है। 

हमारे देश में ऐसी किसी पाबंदी को लगाना संभव नहीं है। लेकिन यदि देश की जनता सरकार से सहयोग करे तो इस महामारी से वैक्सीन आने तक लड़ा जा सकता है। याद रहे कि इस संघर्ष में हम जीत से दो कदम की दूरी पर खड़े है। क्योंकि जल्दी की देश में वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसलिए जहां इतने महीनों तक सब्र किया तो थोड़ा सा ध्ैर्य और बरकरार रखा जाये तो कोविड-19 के कहर से बचा जा सकता है। चूंकि आजकल ठंड़ अपने चरम पर पहुंच चुका है और इस दौरान होने वाली बीमारियों के लक्षण कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते होते है, हमें खास ख्याल रखने की जरूरत है। हालांकि यह कोई अनोखी बात भी नहीं है। हमें निजी हाईजिन एवं सैनिटेशन के लिए कहा जाता है ताकि हम स्वस्थ रह सके। अब जबकि कोराना महामारी का दौर है तो हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है ताकि हम स्वयं के साथ साथ औरों को भी इस महामारी से बचा सके।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...