शिक्षा निदेशालय मेंं बीएड टीईटी-1 वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना प्रदर्शन
NIOS डीएलएड अभ्यर्थियों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित किये जाने का किया विरोध
संवाददाता
देहरादून। बीएड टीईटी-1 वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ ने शिक्षा निदेशालय देहरादून में NIOS डीएलएड अभ्यर्थियों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित किये जाने के विरोध में अपना रोष प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
राज्य के विभिन्न जनपदों से देहरादून पहुंंचे बीएड प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय में सांकेतिक धरना दिया।
इस दौरान बीएड टीईटी 1 प्रशिक्षित महासंघ के पदाधिकारियों ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा तथा सचिव विद्यालय शिक्षा उत्तराखण्ड शासन को अपना मांग पत्र भी सौंपा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि राज्य सरकार NIOS डीएलएड प्रशिक्षितों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित करती है तो प्रदेश के बीएड तथा डाइट संस्थागत डीएलएड प्रशिक्षित संयुक्त रूप से इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगो पर सरकार संज्ञान नही लेती है तो मजबूरन बीएड तथा डाइट संस्थागत डीएलएड प्रशिक्षित उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
महासंघ के उपाध्यक्ष मनोज रावत व प्रदेश महामंत्री विवेक नैनवाल ने कहा कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्राथमिक के वर्तमान में पदोन्नति व सेवानिवृत्त से लगभग 1500 पद रिक्त है जिन्हें गतिमान विज्ञप्ति में जोड़ा जाना चाहिए। जिससे शिक्षक विहिन विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को शिक्षक तथा प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल सके।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता अर्पण जोशी ने बताया कि यदि राज्य सरकार NCTE के दिनांक 6 जनवरी के पत्र पर विचार करती है तथा NIOS डीएलएड को गतिमान भर्ती में सम्मिलित करती है तो महासंघ को मजबूरन NIOS डीएलएड की मान्यता को उच्च/उच्चतम न्यायालय में भी चुनौती देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इससे कठिन मेहनत से बीएड तथा संस्थागत डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों का अहित न हो ।
विभिन्न जनपदों से पंहुचे सभी उपस्थित बीएड प्रशिक्षितों ने महासंघ की समस्त मांगों पर अपनी सहमति दर्ज करवाई तथा राज्य सरकार को महासंघ की मांगों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही का अनुरोध भी किया ।
महासंघ के सांकेतिक धरने में राजीव राणा, अरविंद राणा, मनोज रावत, विवेक नैनवाल, अभिषेक भट्ट, बलबीर बिष्ट, मनोज जेन्थ, हरि थपलियाल, राजकुमार, जगत, प्रीति, रीना, अंजू, सीमा, वंदना, रचना, मीनाक्षी, स्वरूप, सुनील, कुलदीप, जयप्रकाश, प्रवीण, नरेश, रश्मि, देशराज, रविन्द्र आदि बीएड प्रशिक्षित मौजूद रहे ।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।