गुरुवार, 7 जनवरी 2021

वार्ड नंबर 30 में गरीब लोगों को कंबल वितरण

वार्ड नंबर 30 में गरीब लोगों को कंबल वितरण



मीरा नगर में वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा कंबल  वितरण कार्यक्रम 

संवाददाता

ऋषिकेश। वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा ऋषिकेश के मीरा नगर में वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता प्रधान पार्षद द्वारा की गई एवं उनके आवास मीरा नगर में वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा वितरण कार्यक्रम किया गया। 

समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों को समिति के सदस्यों द्वारा चिन्हित कर उनको कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवन सिंह प्रधान ने कहा कि यह कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत ऋषिकेश, देहरादून, विकासनगर जैसे क्षेत्रों में हम कंबल वितरण कार्यक्रम करने जा रहे हैं। हम उत्तराखंड के मौसम से भलीभांति परिचित हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के वंचित एवं पिछडे लोगों तक सर्दी से बचने के जरूरी सामान पहुचाना चाहते है, खासकर बूढ़े और बच्चों को ध्यान में रखते हुए हम कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम जारी रखेंगे।

इस कार्यक्रम में वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष सरवन सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, उर्मिला तामांग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव डमर थापा, सह सचिव देविन शाही, कार्यकारिणी सदस्य मनोज तमांग, बलदेव क्षेत्री, श्रीमती यामू राना, श्रीमती आशु थापा, लोकेश बम, श्रीमती कर्मिता थापा, झगु राना सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page  पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...