सोमवार, 11 जनवरी 2021

शेयर बाजारः इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 49 हजार अंक के पार

शेयर बाजारः इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 49 हजार अंक के पार



पाजिटिव वैश्विक रुझानों और भारी विदेशी निवेश की वजह से शेयर बाजार की बढ़त जारी

एजेंसी

नई दिल्ली। पाजिटिव वैश्विक रुझानों और भारी विदेशी निवेश की वजह से शेयर बाजार की बढ़त जारी है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 49,000 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान सेंसेक्स ने आईटी शेयरों में तेजी के बल पर 49,260.21 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छुआ।

खबर लिखे जाने तक 405.45 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 49,187.96 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्रटी 112.45 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 14,459.70 पर था। सेंसेक्स में 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ इंफोसिस शीर्ष पर रही, जबकि एचसीएल टेक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचयूएल और टीसीएस भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, मारुति, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।

देश की सबसे बड़ी साफ्रटवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैपिटल 12 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। इस कंपनी का भाव करीब 2 फीसदी बढ़कर 3175 प्रति शेयर है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप की बात करें तो 12 लाख 17 हजार करोड़ रुपये है। रिलायंस का शेयर निगेटिव में 1900 रुपये के भाव पर है।

बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 689.19 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 48,782.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्रटी 209.90 अंक या 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,347.55 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सकल आधार पर 6,029.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55.27 अमेरिकी डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...