शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

बचपन टीम ने साहित्यिक गतिविधि के साथ मनाया नववर्ष

 बचपन टीम ने साहित्यिक गतिविधि के साथ मनाया नववर्ष


 

संवाददाता
गंगोलीहाट। बचपन टीम द्वारा नववर्ष 2021 की शुरुआत साहित्यिक गतिविधि के साथ की गयी। बचपन टीम द्वारा नववर्ष पर सभी क्षेत्रवासियों एवं प्रदेश वासियों  को नववर्ष 2021 की शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं हैं।
बचपन टीम के संयोजक पवन नारायण रावत ने बताया कि गंगोलीहाट के कुंजनपुर स्थित हाइडिल कॉलोनी एवं आसपास के बच्चों को मिलाकर बचपन टीम गठित की गयी है। बचपन टीम में बोर्ड परीक्षाओं एवं स्नातक  सहित अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्रा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन के चलते बच्चे घरों में कैद रहने को मजबूर हैं एवं ऑनलाइन पढ़ाई करने के कारण उन पर शारीरिक एवं मानसिक दबाव बढ़ गया है। अतः वर्तमान समय में बच्चों को पहले से अधिक समर्थन की आवश्यक्ता है। इसी कारण से बचपन टीम का गठन किया गया है। 
बचपन टीम के सदस्य आपस में विचार  विमर्श, खेलकूद एवं शैक्षणिक चर्चा गोष्ठी आदि गतिविधियाँ संचालित करते हैं, जो बच्चों की सर्वप्रथम आवश्यकता है। बचपन टीम द्वारा एक लेखकीय मंच भी तैयार किया गया है, जिसमें सदस्यों द्वारा कविता, कहानी एवं आर्ट क्राफ्ट आदि का संकलन किया जा रहा है। संकलन की सम्पादक दसवीं की छात्रा जया पंत हैं। 
बचपन टीम की सदस्य जया पंत का कहना है कि यह संकलन बच्चों की रचनात्मकता को दर्शाता है। बचपन टीम के सदस्यों द्वारा मौलिक रचनाएँ तैयार की जा रही हैं। इनका संकलन आगे भी जारी रहेगा।
बचपन टीम के सदस्यों में जया,गरिमा,  पवन पंत, रोहित मेहरा, आयूष ,मनीष , वत्सल , त्रिजल, गुन्नू , नवनीत एवं भूमि शामिल हैं।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...