शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

भारतीय सेना में स्वदेशी सेतु प्रणाली का अधिष्ठापन

भारतीय सेना में स्वदेशी सेतु प्रणाली का अधिष्ठापन



एजेंसी

बंगलुरू। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में तथा निजी उद्योगों और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ करीबी सहयोग से भारतीय सेना ने 10 मीटर लंबाई के कम समय में तैयार तीन सेतु शामिल किए। इनको लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के तालेगांव केंद्र में औपचारिक रूप से सौंपा गया।

यह उपकरण सैन्य कार्रवाइयों के दौरान हमारी सेना को तेज़ी से आवागमन संबंधी सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता को पूरा करेंगे।

यह उपलब्धि देश में ही डिज़ाइन, विकसित और तयशुदा समय में सौंपा गये इस सेतु की आपूर्ति विदेश में निर्मित उपकरणों पर हमारे सैन्य बलों की निर्भरता को कम करने की दिशा में एक कदम है। 

सभी हिस्सेदारों ने चुनौतियों का मुकाबला करने हेतु एवं सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की पहल के सपने- जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की रक्षा आवश्यकताओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना है- को साकार करने की दिशा में समन्वित प्रयास किए हैं।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...