शनिवार, 23 जनवरी 2021

बीएड टीईटी- (प्रथम) प्रशिक्षित अपनी मांगों को लेकर कटिबद्ध

शिक्षा निदेशालय में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना जारी 

बीएड टीईटी- (प्रथम) प्रशिक्षित अपनी मांगों को लेकर कटिबद्ध


संवाददाता
देहरादून। शिक्षा निदेशालय में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना जारी है। महासंघ की मुख्य मांगे इस प्रकार से है- वर्तमान में तीन जनपदों की  भर्ती का विज्ञापन देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल का विज्ञापन प्रकाशित होने में काफी विलंब किया जा रहा है और साथ ही साथ शिक्षा मंत्री के गृह जनपद उधम सिंह नगर जनपद में सामान्य विज्ञापन अभी तक विज्ञापित नहीं किया गया है! जिससे अतिशीघ्र विज्ञापित करने की जरुरत है।
दूसरा समस्त जनपदों द्वारा वर्तमान भर्ती में 21 मार्च तक के सहायक अध्यापकों के सेवानिवृत्त से रिक्त हुए पदों को अतिशीघ्र गतिमान भर्ती में शामिल करने की जरुरत है ताकि नए शैक्षिक सत्र में राज्य के नौनिहाल शिक्षक विहीन न रहने पाए और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना होने पाए और ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर प्रदान हो सके।


समस्त जनपदों द्वारा वर्तमान प्राथमिक वर्ष वार भर्ती प्रक्रिया में  पदोन्नति से रिक्त हुए सहायक अध्यापक के पदों को अतिशीघ्र गतिमान भर्ती में सम्मिलित करने की अति आवश्यकता है। यदि यह विद्यालय शिक्षक विहीन रहेंगे तो आरटीआई के मानक (छात्र -शिक्षक अनुपात) का पालन भी सुनिश्चित नहीं हो सकेगा जो कि आर्थिक रूप से कमजोर नौनिहालों के लिए भी किसी अभिशाप से कम नहीं होगा 
एनआईओएस की मान्यता का निरस्त्रीकरण आदेश शीघ्र जारी हो क्योंकि एनआईओएस डीएलएड कार्यक्रम जो कि बिना प्रवेश परीक्षा का पब्लिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए मात्र सेवारत प्रशिक्षण है जो कि कार्यक्रम है, ना कि पाठ्यक्रम। इस कार्यक्रम की समय अवधि 18 माह तथा इस कार्यक्रम हेतु अनिवार्य योग्यता उच्चतर माध्यमिक थी, एवं आयु का निर्धारण भी नहीं किया गया था। एनआईओएस डीएलएड सेवारत प्रशिक्षण है जो कि  नई नियुक्तियों के लिए बिल्कुल भी नहीं है। यह प्रशिक्षण पब्लिक विद्यालय में  सेवारत शिक्षकों को दिनांक 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित मात्र करवाने के लिए संपन्न किया गया था। 
महासंघ के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु संवैधानिक रूप से अयोग्य एनआईओएस  डीएलएड भर्ती को गतिमान प्राथमिक भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु बिल्कुल भी विचार न किया जाए। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि बीएड प्रथम टीईटी  वर्ष वार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो पाए।
धरना स्थल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनवीर रावत, प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा, प्रदेश महासचिव बलवीर बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता अर्पण जोशी, महामंत्री विवेक नैनवाल, कोषाध्यक्ष हरी प्रसाद थपलियाल, मीडिया प्रभारी अरविंद राणा, उपाध्यक्ष मनोज रावत, अभिषेक भट्ट, मुकेश, वंदना तोमर, उर्मिला, गजेंद्र, अतुल रावत , सुनील पाल, अरविंद, प्रवीण, सीमा रीना, प्रीति आदि प्रशिक्षित मौजूद रहे।

अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...