मंगलवार, 26 जनवरी 2021

मोबाइल के मेमोरी कार्ड रीड ना करने के कारण व उपाय

मोबाइल के मेमोरी कार्ड रीड ना करने के कारण 




प0नि0डेस्क

देहरादून। मेमोरी कार्ड का ध्यान ना रखा जाये तो वह गन्दी हो जाती जिसकी वजह से उसे फोन रीड नहीं कर पाता। यदिं चिप के मेटल वाला क्षेत्र काला हो गया हो या कोई धब्बा पढ़ गया हो तो समझ जायें कि चिप गन्दी हो चुकी है। इसे रूई में एलकोहल या पानी लगाकर साफ करें जब यह सूख जाए तभी उसे फोन में लगाये।

 कुछ मेमोरी कार्ड एक अच्छा बैटरी बैकअप मांगते है इसलिए कभी-कभी खराब गुणवत्ता वाली बैटरी की वजह से भी फोन में रीड नहीं हो पाते। इसलिए फोन में ओरिजिनल बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए।

आजकल लोग पतले से पतले फोन को खरीदते है लेकिन उनकी ओरिजिनल बैटरी इस्तेमाल नहीं करते। कभी-कभी ऐसे फोन पतले होते है लेकिन उनकी बैटरी ओरिजिनल बैटरी से ज्यादा मोटी होती है जिसके कारण मेमोरी कार्ड का स्लाट दब जाता है और मेमोरी कार्ड फिट नहीं हो पाते। इसलिए हमेशा ओरिजिनल बैटरी का ही इस्तेमाल करें।

हम ऐसे फोन का इस्तेमाल करने की सोचते है जिसमें से मेमोरी कार्ड को आसानी से निकाला और लगाया जा सके और फोन स्विच आफ भी ना करना पड़े। लेकिन ऐसा करते-करते मेमोरी कार्ड में लगी मेटल वायर मुड़ जाती है या उनपर जंग लग जाता है। अगर तार मुड़ गई हो तो उन्हें सीधा कर ले और जंग लगी हो तो उसे साफ कर ले।

हम अपने फोन के लिए बहुत सारे एप्प इंस्टाल करते है और फोन की सुरक्षा के लिए ऐसे एप्प को मेमोरी कार्ड में सेव कर देते है। इनमें से कुछ एप्प ऐसे भी होते है जिनके कारण मेमोरी कार्ड में वायरस आ जाता है। वायरस को हटाने के लिए मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में डाले और कंप्यूटर से जोड़कर एंटीवायरस से वायरस को रिमूव कर दे। पिफर भी मेमोरी कार्ड ना शो हो तो उसे फार्मेट कर दे। 

कुछ फोन में मेमोरी लगने के तरीके अलग होते है। इसलिए मेमोरी कार्ड को दोबारा ध्यान से लगाए। कभी-कभी मेमोरी कार्ड टूट जाने के कारण फोन में शो नहीं होता है। इसे चेक करने के लिए मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर में लगाकर कंप्यूटर में चेक करें। अगर मेमोरी कार्ड कंप्यूटर में खुलता है तो कार्ड सही है अगर नहीं खुलता तो मेमोरी कार्ड टूट चूका है।

अगर मेमोरी कार्ड बिल्कुल ठीक है तो एक बार अपने फोन को चेक करवा लंे। इन तरीकों से फोन मेमोरी कार्ड रीड कर सकता है। इसके अलावा मेमोरी कार्ड का ध्यान भी रखना चाहिये।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...