बुधवार, 13 जनवरी 2021

रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग की दयनीय हालत

निर्माणाधीन सड़क का मलबा संपर्क मार्ग पर गिराने पर जताया रोष



रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग की दयनीय हालत 

संवाददाता

टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल की सकलाना पट्टी को देहरादून से जोड़ने वाले एकमात्र मोटर मार्ग रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल की हालत गत वर्ष से दयनीय है, जगह-जगह दीवार टूटे होने के साथ ही गड्ढे नजर आते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 

गौर हो कि इन दिनों इस मोटर मार्ग से श्रीपुर-ल्वार्खा को जोड़ने के लिए ब्रांच रोड निर्माणाधीन है, जिसका सारा मलवा मुख्य मार्ग व उससे नीचे कुमाल्डा सम्पर्क मार्ग पर गिराया जा रहा है जिसकी किसी भी प्रकार की सूचना स्थानीय लोगों को नहीं दी जाती। सकलाना के दूर दराज के गांव के ग्रामीण खरीददारी हेतु, बीमार होने पर इलाज के लिए या महिलाएं प्रसव के लिए अस्पताल के अभाव में सीधे देहरादून का रुख अख्तियार करते हैं। ऐसी स्थिति में बिना पूर्व सूचना के सकलाना को देहरादून से जोड़ने वाले इस एकमात्र स्टेट हाई वे के घण्टों बंद रहने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। इस सम्बंध में कार्यरत ठेकेदार के साथ ही विभागीय अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद किसी प्रकार का समाधान नहीं किया जा रहा है।

पूर्व सदस्य जिला पंचायत अखिलेश उनियाल ने बताया कि यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित डंपिंग जोन में मलवा डालने के बजाय यूं ही लोगों को परेशान किया गया तो स्थानीय लोगों द्वारा विरोधस्वरूप किए जाने वाले आंदोलन के लिए विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। उन्होंने क्षेत्रा की अनदेखी पर नाराजगी जतायी और सड़क की दुर्दशा व उक्त समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...