बुधवार, 13 जनवरी 2021

विन्टर गेम्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय योगा समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक

विन्टर गेम्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय योगा समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक 



कोविड के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था के निर्देश 

संवाददाता

देहरादून। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सचिवालय में औली में प्रस्तावित विन्टर गेम्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जीएमवीएन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औली विन्टर गेम्स में विद्युत, जलापूर्ति, चिकित्सा, सुरक्षा शान्ति व्यवस्था, गेम्स के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण, जोशीमठ औली पैदल मार्ग, रोपवे, चेयरलिफ्रट एवं स्कीलिफ्रट की उचित व्यवस्था की जाये। पर्यटन सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि योगा पफेस्टेवल में आने वाले लोगों के लिए कोविड के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था की जाये। 

औली में सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहे इसके लिए डेस्टिनेशन डवल्पमेंट केमटी बनायी जाये जिसमें स्थानीय लोगों, नगरपालिका, होटल एसोसिएशन के सदस्य आदि शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि पूरे देश से स्कींईग की ट्रेनिंग करने के लिए प्रशिक्षु आते हैं उनके लिए स्कींईग स्कूल बनाया जाये। 

बैठक के दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को महाप्रबंधक आशीष चौहान जीएमवीएन ने अवगत कराया कि पोमा स्की लिफ्रट के सुधार कार्य का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण में प्रस्तावित चेयरलिफ्रट में सुधार का कार्य कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस पर कार्य अभी प्रगति पर है। 

महाप्रबंधक जीएमवीएन आशीष चौहान ने बैठक के दौरान बताया कि आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम हेतु पम्प हाउस में संयोजित आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग आपरेटर सिस्टम, संयोजित पम्प, डायलाग केबिल, कम्प्रेशर, एअर सप्लाई सिस्टम, मोबाईल एवं स्टेटिक गन तथा संयोजित जलापूर्ति लाईन की रिपेयरिंग का कार्य पूर्व में ही पूर्ण किया जा चुका है। 

बैठक के दौरान अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन पुण्डीर, एडवेंचर विंग यूटीडीबी, विवेक चौहान अपर निदेशक यूटीडीबी, आशीष चौहान प्रबंध निदेशक गढ़वाल मण्डल विकास निगम, जितेन्द्र कुमार महाप्रबंधक पर्यटन गढ़वाल मण्डल विकास निगम, बीएस रावत एई उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून, विक्रम सिंह एएई पेयजल निगम, युदुनित घिन्डियाल एई जीएमवीएन, रामवीर सिंह नेगी विशेषज्ञ लैंडस्पोटर्स, दिनेश भट्ट मैनेजर रोपवे यूटीडीबी, विपुल रतूड़ी सहायक अभियंता जीएमवीएन, प्रवीन शर्मा सचिव स्की, स्नोबोर्ड एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड (आनलाईन) उपस्थित रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...