सोमवार, 25 जनवरी 2021

अब वोटर आईडी कार्ड भी कर सकेंगे डाउनलोड

अब वोटर आईडी कार्ड भी कर सकेंगे डाउनलोड



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। आज से आप वोटर आईडी की साफ्रट कापी डाउनलोड कर पाएंगे। यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है। चुनाव आयोग की साइट से डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड की जा सकेगी। 25 जनवरी ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर देशभर में इलेक्ट्रानिक इलेक्टोरल पफोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है। 

चुनाव आयोग ने दो चरणों में यह सुविधा लान्च की है। पहले चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच केवल नए वोटर्स जिन्होंने वोटर कार्ड्स के लिए अप्लाई किया है और जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के पास रजिस्टर्ड है, वही डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।

1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी आईडी की डिजिटल कापी डाउनलोड कर सकेंगे बशर्ते उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग से लिंक हो। जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन्हें ईसी को अपनी डीटेल्स री-वेरिफाई करानी होंगी और मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। तभी वह वोटर आईडी डाउनलोड कर पाएंगे।

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स भी आधार की तरह पीडीएफ पफार्मेट में होंगे। इन्हें डिजिलाकर पर भी स्टोर किया जा सकेगा। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड्स पर एक सिक्योर्ड क्यूआर कोड होगा जिसमें तस्वीरें और डिमाग्रैफिक्स होंगी ताकि उन्हें डुप्लीकेट न किया जा सके।

यहां से डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड- चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के लागिन पेज https://www.nvsp.in/Account/Login पर जाएं।

अगर आपका अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं। यदि है तो अगले स्टेप पर जाएं। एक बार अकाउंट बन जाए तो फिर लागिन पेज पर डीटेल्स एंटर करके लागिन करें।

आपको E-EPIC डाउनलोड का आप्शन दिखेगा। इसपर क्लिक करें तो पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी की सुबह 11.15 बजे के बाद उपलब्ध होगी।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...