सोमवार, 25 जनवरी 2021

नर्सिंग बैच का कमीशनिंग समारोह

 नर्सिंग बैच का कमीशनिंग समारोह 



बीएससी (एच) नर्सिंग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर), दिल्ली कैंट के तीसरे बैच का कमीशनिंग समारोह

नई दिल्ली। आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर), दिल्ली कैंट के आयुर्विज्ञान ऑडिटोरियम में बीएससी (एच) नर्सिंग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तीसरे बैच का कमीशनिंग समारोह आयोजित किया गया ।

समारोह में एएच (आरएंडआर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जॉय चटर्जी मुख्य अतिथि थे । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नए कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी, हालांकि महामारी के कारण वे उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने नए कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों से एमएनएस के सिद्धांतों को पोषित करने और सेवा की परंपरा को ऊंचा उठाने का आग्रह किया। उन्होंने युवा लेफ्टिनेंट्स को सलाह दी कि वे चिकित्सा और नर्सिंग के क्षेत्र में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में पूरी जानकारी रखें एवं अपने अंतर्गत आए रोगियों की करुणा और समर्पण भाव से सेवा करें । जनरल ऑफिसर ने देश के सामने आने वाले इस कठिन समय के दौरान फ्रंटलाइन कोविड योद्धाओं की भूमिका पर जोर दिया ।

अपर सैन्य नर्सिंग सेवा की महानिदेशक मेजर जनरल सोनाली घोषाल ने नव कमीशंड नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाई। आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) के प्रिंसिपल मैक्रों मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कर्नल रेखा भट्टाचार्य ने बैच रिपोर्ट पेश की।

समारोह के दौरान29 युवा नर्सिंग कैडेटों को सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन किया गया और उन्हें सशस्त्र बलों के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट अंजू यादव को मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए रजत पदक और दिल्ली विश्वविद्यालय फाइनल परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करने के लिए लेफ्टिनेंट स्पृहा जना को रजत पदक से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट शबनम चंदेल को बेस्ट स्टूडेंट क्लीनिकल नर्स चुना गया। लेफ्टिनेंट शालू शर्मा बैच (2016-2020) की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहीं।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...