मंगलवार, 5 जनवरी 2021

कब और कैसे लगायें अपने सिर के बालों में तेल

कब और कैसे लगायें अपने सिर के बालों में तेल



प0नि0डेस्क

देहरादून। बालों के लिए तेल जरूरी है लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण अधिकतर लोग इससे दूर रहते है। लेकिन ऐसा करना उनके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। बालों में तेल लगाना जरूरी है जिससे बाल स्वस्थ बने रहें। तेल लगाने का भी सही और गलत तरीका होता है। इसके अलावा यदि सही समय पर तेल लगाया जायें तो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।

वैसे तो तेल किसी भी समय लगा सकते है लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि तेल लगाकर घर से बाहर न निकलें क्योंकि अगर ऐसा करते है तो प्रदूषण से बाल खराब हो सकते है इसलिए कोशिश करें कि रात में सोते समय ही तेल लगायें। रात को तेल लगाकर सोने के बाद अगले दिन बालों को शैम्पू से धो कर लें। इससे रातभर में बालों को अच्छा पोषण मिलेगा। वहीं इससे त्वचा भी स्वस्थ होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि रात भर तेल लगाकर सोने से त्वचा में रूखेपन की परेशानी नहीं होती। यदि त्वचा तैलीय है तो रातभर तेल लगाकर न रखें। बालों को शैम्पू करने के दो घंटे पहले बालों में तेल लगायें।

जो भी तेल बालों में लगाते है उसे पहले हल्का सा गर्म कर लें। अब इसमें उंगलियों के पोरों को डुबाएं और तेल को बालों की जड़ों में लगाते हुए मसाज करें। ध्यान रहे कि ज्यादा प्रेशर न लगाएं नहीं तो बाल टूट सकते हैं। बालों को धोने से पहले बालों में स्टीम लें इससे बालों के जड़ों तक तेल पहुंचेगा और बाल स्वस्थ एवं चमकदार होंगे। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...