बुधवार, 6 जनवरी 2021

वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने महानिदेशक आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाला

वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने महानिदेशक आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाला



प0नि0ब्यूरो

नई दिल्ली। शल्य चिकित्सक वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने महानिदेशक आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल सर्विसेज़ का कार्यभार संभाल लिया है। इस नियुक्ति से पहले फ्लैग अधिकारी ने डीजीएमएस (नौसेना) एवं कमांडेंट, आर्मीरिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल, दिल्ली कैंट एवं कर्नल कमांडेंट के रूप में कार्य किया था ।

वह आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज पुणे के छात्र रहे हैं एवं 1982 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 27 दिसंबर 1982 को एएमसी में कमीशन प्राप्त किया।

वाइस एडमिरल रजत दत्ता एएफसी नई दिल्ली में कमांडेंट का प्रतिष्ठित पद संभाल रहे थे। वह नई दिल्ली में सेना में एडिशनल डीजीएमएस भी रहे हैं। वह केंद्रीय कमान मुख्यालय में एमजी मेडिकल तथा लखनऊ में कमांडेंट सीएच (सीसी) की नियुक्ति पर भी रहे। हृदयरोग विज्ञान में प्रोफेसर होने के अतिरिक्त एक प्रतिष्ठित शिक्षक हैं एवं भारत के अनेक विश्वविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थानों के परीक्षक भी हैं।

फ्लैग ऑफिसर फरवरी 2020 से राष्ट्रपति महोदय मानद सर्जन भी नियुक्त हैं। वह अमेरिका की सोसाइटी ऑफ कार्डियो वैस्क्युलर एंजियोग्राफी एंड इंटरवेंशन्स के फेलो भी हैं। अपनी सेवा के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के लिये उन्हें 2005 में वीएसएम, 2014 में एसएम (डी) एवं 2017 में एवीएसएम से भी नवाज़ा गया।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...