गृह कर में छूट सम्बन्धी आवेदन की प्रक्रिया शुरु
पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं व सेवारत सैनिक के गृह कर में छूट सम्बन्धी आवेदन
संवाददाता
देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीके कौशिक ने अवगत कराया है कि जनपद के सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं व सेवारत सैनिक जो नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में अपने स्वयं के मकान में निवासित है, उनके गृह कर में छूट सम्बन्धी वित्तीय वर्ष 2020-21 के आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं।
उन्होंने इच्छुक पात्र सैनिकों/सैनिक विधवाओं को सूचित किया है कि अपने पिछले वर्ष के आवेदन की प्रतिलिपि व शपथ पत्र के साथ नया फार्म भरकर 31 मार्च तक आवेदन किसी भी कार्य दिवस में प्रातः10ः30 बजे से 02 बजे तक जमा करा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।