मेले-थोलै हमारी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं की पहचानः राकेश राणा
मां ज्वालपा देबी के सात दिवसीय मेले का शुभारम्भ
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। जनपद के विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत गोनगढ़ पट्टी के गोना गांव में मां ज्वालपा देबी के सात दिवसीय मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि मले-थौले हमारी सांस्कृतिक विरासत और परम्पराओं की पहचान है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की अपनी एक अलग पहचान है। यहां के रीति-रिवाज, यहां की परंपरा, यहां की सांस्कृतिक विरासत हम सबकी एक बहुमूल्य धरोहर है। आनी वाली पीढ़ियों के लिए इन सबको संजोए रखना होगा।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने मेला समिति के अध्यक्ष पुरव सिंह रावत, संरक्षक एवं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख पूरव सिंह पंवार एवं गोना ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शूरवीर लाल, सोहनलाल परोपकारी, प्यार सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह रौतेला, पूर्व प्रमुख पूर्व सिंह पवार, क्षेत्रा पंचायत धनी लाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मुन्नी देवी, गेना सिंह पंवार, मनोज रावत, कार्यक्रम के संचालक शिक्षक कमल सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में मां जालपा देवी/दूधाधारी देवी के भक्त मौजूद थे।