वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा कंबल वितरण
गोरखाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में किया गया कंबल वितरण
संवाददाता
देहरादून। वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा गरीब एवं वंचित लोगों को कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम गोरखाली सुधार सभा गढ़ी कैंट में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीडी भोटिया राज्यमंत्री अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद एवं पदम सिंह थापा अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा शामिल हुए।
वीर गोरखा कल्याण समिति के सदस्यों ने गढ़ी कैंट के आस-पास के गांव से गरीब एवं वंचित लोगों को चिन्हित कर गोरखाली सुधार सभा में कंबल वितरण किए। अपने संबोधन में समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने कहा कि वीर गोरखा कल्याण समिति अभी तक देहरादून, ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण का मेगा कार्यक्रम किया है और इससे बहुत से जरूरतमंद लोगों को हम सर्दी के मौसम में सुरक्षित रहने में मदद कर रहे हैं।
समिति के महासचिव विशाल थापा ने कहा कि समाज में जो भी संपन्न लोग हैं उन्हें अपने आसपास के क्षेत्रों में बसे गरीब एवं वंचित लोगों को सामने आकर हर संभव मदद करनी चाहिए ताकि वह भी अपने सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।
इस कार्यक्रम में फुल माया सलाहकार वीर गोरखा कल्याण समिति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, उर्मिला तामांग, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव डमर थापा, सह-सचिव देविन शाही, सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मनोज तमांग, बलदेव क्षेत्री, श्रीमती यामू राना, श्रीमती आशु थापा, लोकेश बन, श्रीमती कर्मिता थापा, झगु राना सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।