गुरुवार, 28 जनवरी 2021

जितना गाड़ी चलाएं उतना ही भरे प्रीमियम

जितना गाड़ी चलाएं उतना ही भरे प्रीमियम



बाजार में आई नई इंश्योरेंस पालिसी

एजेंसी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस में बहुत से लोग घरों से आनलाइन काम करने को तरजीह दे रहें है। ऐसे में गाड़ी लेकर आफिस जाने की जरूरत नहीं है। जब कार को घर के गैरेज में ही खड़ी रहना है तो आखिर क्यों कार का इंश्योरेंस प्रीमियम भरें। ऐसे लोगों के लिए इंश्योरेंस कंपनियों ने एक नई पालिसी लान्च की है जिसका नाम है पे ऐज यू ड्राइव यानी जब चलाएं कार तो प्रीमियम भरें। यह यूनिक इंश्योरेंस पालिसी ग्राहकों को उस समय प्रीमियम भरने के लिए कहा जाता है जब वो अपनी कार का उपयोग करें। 

पारंपरिक आटो इंश्योरेंस पालिसी के उलट पालिसी होल्डर्स यहां अपने प्रीमियम को कस्टमाइज कर सकता है। एक रेगुलर मोटर इंश्योरेंस पालिसी में ग्राहक को कार माडल के आधार पर प्रीमियम का पेमेंट करना होगा। उन्हें अपनी गाड़ी चलाने के हिसाब से प्रीमियम का पेमेंट करने का आप्शन होगा। इसका मतलब हुआ कि जब आप कार चलाएं तभी प्रीमियम चुकाना होगा। 

हाल ही में एडलवाइज जरनल इंश्योरेंस ने एक ऐप पर आटो इंश्योरेंस पालिसी एडलवाइज स्विच की घोषणा की है। इस यूनिक इंश्योरेंस स्कीम को वाहन मालिक जब चाहें पालिसी को चालू करें और जब चाहे बंद कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इसमें इंश्योरेंस का कैलकुलेशन ड्राइवर की उम्र और उसके अनुभव के आधार पर किया जाता है। ग्राहक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपनी पालिसी कवर को कभी भी आन आफ कर सकते हैं। 

हालांकि कंपनी ने कहा है कि गाड़ी में आग लगने या चोरी होने पर पूरे साल वाहन को इंश्योरेंस कवर मिलेगा। भले ही उस समय पालिसी आपने आफ कर दी गई हो। क्योंकि ऐसी घटनाएं तब भी हो सकती हैं जब आप वाहन नहीं चला रहे होते हैं। पालिसी केवल तभी एक्सीडेंटल डैमेज को कवर करेगी जब आपका इंश्योरेंस आन होगा।

ऐसी बीमा पालिसी में ग्राहकों को कम प्रीमियम भरना होगा। क्योंकि जब वो वाहन का उपयोग करेंगे तभी प्रीमियम भरना होगा। कम प्रीमियम के अलावा ऐसी इंश्योरेंस पालिसी में एक साथ कई वाहनों को कवर किया जा सकता है।

 टाटा एआईजी की आटो सेफ पालिसी में पालिसी होल्डर्स की डिवाइस के साथ कार के साथ लिंक किया जाता है। इसके लिंक होते ही पालिसी एक्टिव हो जाती है। इस डिवाइस को पूरे पालिसी डिवाइस के दौरान रखना पड़ता है। यह डिवाइस पालिसी होल्डर्स के ड्राइविंग विहैवियर उसके तय द्वारा तय की गई दूरी और गाड़ी का पूरा ब्यौरा दर्ज होता है। इस डिवाइस में एकत्र हुए आंकड़ों का समय पर मूल्याकंन किया जाता है। और इस मूल्यांकन के आधार पर पालिसी होल्डर्स को उसके प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए जाते हैं। इस डिवाइस में मोसम सेंसर लगा होता है। जिससे फ्रयूल सेविंग रिपोर्ट और ड्राइविंग के तौर तरीके के रिकार्ड दर्ज किए जाते हैं।

परंपरागत पालिसी से तुलना करें तो टाटा एआईजी की इस पालिसी में पालिसी होल्डर्स को लचीले किलोमीटर आधारित का भी फायदा मिलता है। ग्राहकों को 2500 किलोमीटर से लेकर 20,000 किलोमीटर तक के अलग-अलग पैकेज लेने की सुविधा मिलती है। अगर पालिसी होल्डर्स पालिसी की अवधि में अपने सभी किलोमीटर खर्च कर देता है तो वो टाप-अप किलोमीटर आप्शन के जरिए अतिरिक्त किलोमीटर खरीद सकता है। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...