पूर्व सैनिकों ने बंशीधर भगत के बयान पर जताई आपत्ति
संवाददाता
देहरादून। कांग्रेस समर्पित पूर्व सैनिकों ने भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री तथा उत्तराखंड सदन में विपक्ष की नेता माननीय श्रीमती इंदिरा हृदेश पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने पर नाराजगी व्यक्त की है।
कैप्टन बलबीर सिंह रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग ने कड़ी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भगत को समझना चाहिए कि वे साधारण कार्यकर्ता नहीं बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्हें पद की गरिमा के अनुरूप देवभूमि की संस्कृति स्वभाव और मान मर्यादा को ध्यान में रखकर मातृशक्ति पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। भगत की अमर्यादित टिप्पणी उनके अध्यक्ष पद पर रहते हुए अति उत्साह से प्रभावित विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाता है।
पूर्व सैनिकों ने मांग की है कि अगर बंशीधर भगत मातृशक्ति के मान सम्मान के प्रति संवेदनशील हैं तो उन्हें श्रीमती इंदिरा हृदेश से क्षमा याचना कर उनके द्वारा की गई अपनी अमर्यादित टिप्पणी वापस ले लेनी चाहिए।