बीएड टीईटी वर्षवार महासंघ ने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखी अपनी मांग
महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व अध्यक्ष मनवीर रावत के नेतृत्व में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से मिला
संंवाददाता
देहरादून। बीएड टीईटी वर्षवार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व अध्यक्ष मनवीर रावत की उपस्थिति में उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से अपनी दो मुख्य मांगो के लिए उनके आवास यमुना कॉलोनी में मिला जिसमें गतिमान प्राथमिक वर्ष वार भर्ती प्रक्रिया में 31 मार्च तक के समस्त सेवानिवृत्त और पदोन्नति के पदों को सम्मिलित करवाने तथा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा एनआईओएस को गतिमान भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित ना करने के लिए निरस्तीकरण आदेश को जारी करने एवं महासंघ द्वारा एनआईओएस की वैधता की की जांच के लिए दो मुख्य बिंदु पर पारदर्शिता के साथ जांच करने हेतु कमेटी गठित करने की मांग की गई।
महासंघ द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि कैसे बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षण संस्थानों की मिलीभगत तथा फर्जीवाड़ा कर एनआईओएस से अमान्य डीएलएड किया क्योंकि एनआईओएस से बीएड को केवल 6 महीने के ब्रिज कोर्स करने की अनिवार्यता थी
दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु जोकि एनआईओएस डीएलएड की जांच के लिए अत्यंत आवश्यक है, कि वर्ष 2017 वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में कैसे इन्होंने अपने तथ्यों को छुपाकर सीटीईटी और यूटीईटी के प्रमाण पत्र प्राप्त किए जबकि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी और उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा यूटीईटी में आवेदन और परीक्षा में बैठने के लिए कोई भी अहर्ता एवं अनुमति एनआईओएस डीएलएड के लिए सूची पत्र में नहीं दी गई थी।
महासंघ द्वारा अति शीघ्र उत्तराखंड सरकार एवं शासन से एनआईओएस डीएलएड के प्रमाण पत्रों की पारदर्शिता से जांच करके इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
माननीय उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा सकारात्मक आश्वासन और दोनों मुख्य बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड बीएड टीईटी वर्ष वार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा, प्रदेश प्रवक्ता अर्पण जोशी , महासचिव बलवीर बिष्ट, महामंत्री विवेक नैनवाल, कोषाध्यक्ष हरी प्रसाद थपलियाल, मीडिया प्रभारी अरविंद राणा, उपाध्यक्ष मनोज रावत अभिषेक भट्ट, अतुल रावत, संजय राणा, रीना बर्थवाल, मनोज टम्टा, वंदना तोमर प्रवीण सैनी, सुनील पाल, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।