माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर सौंपा ज्ञापन
उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल निदेशक आरके कुंवर से मिला
संवाददाता
देहरादून। उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश स्तरीय लंबित मांगों के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से उनके कार्यालय में मांग पत्र के साथ मिला।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न वार्ता के प्रथम एवं प्रमुख बिंदु में निदेशक से अनुरोध किया गया कि राजकीय बेसिक शिक्षा संवर्ग से सहायक अध्यापक एलटी समायोजित शिक्षकों को प्राथमिक एवं जूनियर में की गई सेवाओं को जोड़ते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान हेतु जो प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है, उसमें अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी कार्यरत जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल में समायोजित सहायक अध्यापक (एलटी) को भी उक्त लाभ से आच्छादित किया जाए और इस संबंधी प्रस्ताव शासन को तत्काल प्रेषित कर दिया जाये।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा इस पर सहमति व्यक्त करते आश्वस्त किया गया है कि राजकीय को प्रेषित किए जाने वाले प्रस्ताव में ही अशासकीय को भी समान रूप से लाभ दिए जाने हेतु प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा जाएगा। इसके साथ ही अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी अटल आयुष्मान योजना से आच्छादित किए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउट सोर्स से नियुक्ति एवं डाउनग्रेड प्रभारी प्रधानाचार्य को पदोन्नति का अनुमोदन दिए जाने हेतु मांग की गई।
जिस पर निदेशक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि शासन स्तर पर सचिव शिक्षा के साथ उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों एवं निदेशक महोदय के साथ संयुक्त वार्ता निर्धारित समय के अंतर्गत करवा कर अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों की समस्त न्यायोचित बिंदुओं पर विभागीय एवं शासन स्तर के मध्य वार्ता सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके संबंध में निदेशक को सचिव शिक्षा से वार्ता हेतु वार्ता संबंधी आवेदन पत्र निदेशक को हस्तगत कराया गया।
वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष पीसी सुयाल, प्रांतीय महामंत्री एके कौशिक एवं जिला कोषाध्यक्ष देहरादून अवतार सिंह चावला उपस्थित रहे। प्रांतीय परिषद आश्वस्त है कि अतिशीघ्र विभागीय अधिकारियों की मध्यस्थता में शासन के साथ वार्ता लंबित प्रकरणों पर यथाशीघ्र समय प्राप्त कर वार्ता निर्धारित की जाएगी।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।