पहाड़ों में बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे पर्यटक: वृक्षमित्र डा0 सोनी
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। देवभूमि उत्तराखंड जो अपने आप में खूबसूरती लिए हुए है। जहां पर प्रकृति ने नाना प्रकार के मनमोहक दृश्य दिए हैं बर्फबारी के नजरों का लुत्फ उठाने आजकल पर्यटक इन स्थानों में आ रहे है। जनपद टिहरी गढ़वाल के सकलाना पट्टी के उनियाल गांव से ऊपर कद्दूखाल, धनोल्टी व मसूरी के क्षेत्रों में आजकल पर्यटकों का तांंता लगा हुआ है जो पर्वतीय क्षेत्र के लोगो व पर्यटन के लिए खुशखबरी हैं।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है देवभूमि उत्तराखंड जो खूबसूरती के नजारे लिए हुए हैं यहां के पर्वत, घाटी, गाड गधेरे सुंदर सुंदर मनमोहक स्थान लिए हुए है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पहाड़ो की यह बर्फबारी जहां पर्यटकों को अपनी वोर लुभा रही हैं वही व्यवसाइयों को रोजगार भी दे रहे है इस बर्फबारी से जहाँ स्थानीय फसलो का उत्पादन अच्छा होगा। वही पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित होने वाले फलों जैसे सेब, आड़ू, खुमानी, चुली, पुलम रसीले होंगे यह बर्फबारी पर्वतीय क्षेत्र के लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी।