नए अंदाज में हुई जावा 2.1 की लान्चिंग
संवाददाता
देहरादून। जावा 2.1 के आगमन की घोषणा के साथ ही जावा फोर्टी-टू परिवार में तीन नए सदस्य शामिल हो गए। क्लासिक लेजेंड्स ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसके माडल लाइन-अप में शामिल की गई नई बाइक्स कंपनी के सभी डीलरशिप में उपलब्ध होंगे।
कंपनी का कहना है कि जावा 42 सही मायने में ‘रेट्रो कूल’ रिवाल्यूशन को आगे ले जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2018 में इसके लान्च के साथ की गई थी और अब इसमें क्लासिक स्पोर्ट्स बाइक की विशेषताओं को भी शामिल किया गया है। दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,83,942 रुपये है।
क्लासिक लेजेंड्स के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि पिछले साल हमने बाइक्स के बी6 वर्जन को लान्च किया। हमने खुद से मुकाबला करते हुए अपने मोटरसाइकिलों के प्रदर्शन और अनुभव को बेहतर बनाया है, जिसे हमने 2.1 का नाम दिया है।
हमने स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में ‘क्लासिक स्पोर्ट्स’ स्ट्राइप्स, अलाय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, ट्रिप मीटर और एक्सेसरीज के रूप में फ्रलाई-स्क्रीन और हेडलैंप ग्रिल के साथ तीन नए कलर स्कीम को शामिल किया है। गौर हो कि मोटरसाइकिल के लुक को शानदार बनाने के लिए इसे बाहर की तरफ से ‘स्पोर्टी क्लासिक’ बनावट से सुसज्जित किया गया है। तीन नए रंगों के साथ-साथ मोटरसाइकिल के मशीन वाले हिस्सों में ऑल-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट और आलस्टार ब्लैक रंगों के विकल्पों में अपनी पसंदीदा बाइक चुन सकते हैं।
पहले की तुलना में अधिक बड़ी सीट चालक को ज्यादा आराम प्रदान करता है। साथ ही नए सिरे से डिजाइन किए गए सीट पैन और कुशनिंग के साथ बाइक की सवारी और भी आरामदेह हो जाती है। बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए सस्पेंशन और प्रफेम सेट-अप में थोड़ा संशोधन किया गया है। राइडिंग के रोमांच को पहले से और बेहतर बनाने के लिए सिग्नेचर ट्विन एग्जास्ट से निकलने वाले एग्जास्ट नोट को और गहरा किया गया है ताकि राइडिंग का अनुभव और शानदार हो सके।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।