शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

सिंगल चार्ज पर 27 दिन तक चलेगा फोन

 सिंगल चार्ज पर 27 दिन तक चलेगा फोन



नोकिया 6300 4जी मोबाइल फोन भारत में समेत कई देशों में लान्च होगा

एजेंसी

नई दिल्ली। अमेरिका में लांच हो चुके नोकिया 6300 4जी मोबाइल फोन को पहली बार नोकिया 6300 क्लासिक के पुराने फोन को नए अवतार में यूरोप से बाहर ग्लोबल मार्केट में लान्च किया जाएगा। ऐसे में यह फोन भारत में समेत दुनिया के कई देशों में लान्च होगा और इसमें इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप भी चलाने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में टचस्क्रीन नहीं होगी बल्कि कीबोर्ड दिया जाएगा।

नोकिया 6300 4जी की अमेरिकी मार्केट में कीमत 69.99 डालर करीब 5,100 रुपये हैं। इस पफोन में डुअल नेनो सिम का सपोर्ट है। इस फोन में 2.4 इंच का नान टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और नीचे की तरफ टी9 कीबोर्ड दिया गया है। इस फीचर फोन में Qualcomm Snapdragon 210 प्रोसेसर और 512जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प है, जिसमें 32जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में बैक पैनल पर वीजीए कैमरा दिया है और यह एलईडी फ्रलैश लाइट के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूट्रूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 27 दिन का स्टैंडबाय बैकअप देने की ताकत रखती है, जिसका दावा कंपनी ने किया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

नोकिया 6300 क्लासिक फीचर फोन ने कई दमदार फीचर्स के साथ दोबारा वापसी की है। इस फोन में KaiOS दिया गया है। इसमें यूट्यूब, गूगल असिस्टेंट, जीमेल, व्हाट्सएप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। लेकिन इसकी कीमत कुछ ज्यादा है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...