शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का रुड़की दौरा

 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का रुड़की दौरा 



अपने पिता की स्मृति में स्थापित हॉकी चैम्पियनशिप के लिए रोलिंग ट्रॉफी भेंट की

संवाददाता

रूड़की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर का दौरा कर अपने पिता मेजर गुणानंद डोभाल की स्मृति में स्थापित हॉकी चैम्पियनशिप के लिए रोलिंग ट्रॉफी भेंट की। गौर हो कि मेजर गुणानंद डोभाल जिनका बंगाल सैपर्स में 36 वर्ष लंबा शानदार करियर रहा, एक उत्साही हॉकी खिलाड़ी भी थे। 

प्रस्तुति समारोह के दौरान बीईजी एंड सेंटर टीम और बंगाल सैपर्स की विभिन्न रेजिमेंटों की टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। अजीत डोभाल ने संबोधन के साथ अपने पिता को भारतीय सेना के एक गौरवशाली सैनिक के रूप में और एक सच्चे बंगाल सैपर के रूप में पहचाने जाने के रूप में याद किया। उन्होंने युवावस्था के दौरान अपने दिनों तथा बीईजी एंड सेंटर की दौरान रही मधुर स्मृतियों को याद किया तथा साथ ही यह बताया कि किस प्रकार उन्होंने बंगाल सैपर्स की पहचान को स्वयं में समेटा है।

उन्होंने भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स के लिए और इससे कहीं ऊपर उठ कर राष्ट्र के लिए बंगाल सैपर्स के लचीलेपन, व्यावसायिकता एवं योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बंगाल सैपर्स देश की सेवा में सबसे पुराने रेजिमेंटल सेंटर में से एक है जिसके शौर्य का 200 साल से अधिक का समृद्ध इतिहास मौजूद है। उन्होंने युवा पीढ़ी को बंगाल सैपर्स की समृद्ध परंपरा को आगे ले जाने और राष्ट्र के लिए गौरव प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने बीईजी एंड सेंटर को डोभाल ट्रॉफी भेंट करने का अवसर प्रदान करने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को धन्यवाद दिया साथ ही राष्ट्र की सेवा के लिए जनरल ऑफिसर की सराहना भी की।

इसके बाद अजीत डोभाल ने बंगाल सैपर्स के युद्ध स्मारक का दौरा किया, जो शहीदों के बलिदान का प्रमाण है और नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले बलिदानियों को सम्मान और श्रद्धांजलि के रूप में पुष्पांजलि अर्पित की। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...