बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

ज्ञान दर्शन चैनल का इग्नू के लिए समझौता

 

ज्ञान दर्शन चैनल  का इग्नू के लिए समझौता

चैनल की टेली लेक्चरिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

एजेंसी
नई दिल्ली।  निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (आईईपीएफए) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दूरस्थ शिक्षा मोड के माध्यम से निवेशक जागरूकता के प्रसारण के लिए ज्ञान दर्शन चैनल (ईपीएमसी) की टेली लेक्चरिंग सुविधा के उपयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के सचिव और आईईपीएफए का पूर्व अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि इग्नू ने अंतरराष्ट्रीय मान्यता और समक्षता के साथ ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए राष्ट्रीय संसाधन केंद्र के रूप में एक जगह बनाई है। यह देखकर खुशी होती है कि इग्नू दीर्घकालिक और शिक्षाप्रद केंद्रित गुणवत्ता शिक्षा और नवीन तकनीकों द्वारा सभी को प्रशिक्षण के लिए सहज पहुंच प्रदान कर रहा है निवेशक शिक्षा और जागरूकता संदेशों को फैलाने में इग्नू और ज्ञान दर्शन चैनल के साथ इस सहयोग से आईईपीएफए को लाभ मिलना निश्चित है। राजेश वर्मा ने ये बातें दोनों के बीच समझौता ज्ञापन के दौरान कही।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HU80.jpg
संयुक्त सचिव एमसीए  सीईओ, आईईपीएफए ने कहा कि,यह पहली बार है कि आईईपीएफ प्राधिकरण आईएपी के संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए एक एसोसिएशन में शामिल हो रहा है। अब तक आईईपीएफए ने सीएसडीसी ई-गॉव आईपीपीबी, नेहरू युवा केंद्र संगठन आदि जैसे विभिन्न संगठनों के साथ सहयोग करके करीब 50 हजार आईएपी का संचालन किया है।आईईपीएफए ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निवेशक जागरूकता और सुरक्षा से संबंधित संदेशों के लिए विभिन्न बैंकों के साथ सहयोग किया है। शुरुआत में 26 टेली लेक्चिरंग कार्यक्रम पर सहमति हुई है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नागेश्वर राव ने आईईएफएफए की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इग्नू देश के 30 लाख और विदेशों के बच्चों को 21 स्कूलों और और 67 क्षेत्रीय केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से पढ़ाता है, लगभग 2,000 लर्नर सपोर्ट सेंटर और 20 विदेशी संस्थान हैं। विश्वविद्यालय लगभग 250 संकाय सदस्यों और 230 शैक्षणिक कर्मचारियों की बदौलत मुख्यालय और क्षेत्रीय केंद्रों में और उच्च शिक्षण, पेशेवर संगठनों और उद्योग के पारंपरिक संस्थानों से 35 हजार से अधिक अकादमिक परामर्शदाताओं की ताकत के साथ लगभग 200 प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, डिग्री और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है। आईईपीएफए द्वारा प्रस्तावित प्रकृति का एक संघ इसकी एसोसिएशन का पहला हिस्सा है क्योंकि यह इग्नू की रूपरेखा को बढ़ाता है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...