दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संगठन विस्तार
पटेल नगर मेंं पदाधिकारियों का मनोनयन
संंवाददाता
देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल देहरादून के अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा पटेल नगर में संगठन का विस्तार करते हुए वहां के व्यापारियों की सहमति से अमरदीप सिंह को पटेल नगर बाजार का संयोजक, सुमित खन्ना को सह संयोजक, दीपक चांदना को सदस्य नियुक्त किया।
इस अवसर पर संरक्षक रवि मल्होत्रा, सह सचिव अनिल आनंद, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा सचिव दिव्य सेठी एवं पटेल नगर से सुखबीर सिंह, गुरमीत सिंह, आईएस जगदेव, भूपेंद्र सिंह, पंकज चांदना, राजेश सुरी, प्रवीण, गगन, मोनू, कुनाल, भारत, तरुण, अमन, पारस आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।