काव्य संग्रह "भावना के भंवर में मेरे पैंसठ बसंत" का लोकार्पण
कुमाल्डा सकलाना में कवि जयकृष्ण उनियाल के सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह का लोकार्पण
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। कुमाल्डा सकलाना में कवि जयकृष्ण उनियाल के सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह "भावना के भंवर में मेरे पैंसठ बसंत" का लोकार्पण कुमाल्डा के पंचायत भवन में मुख्य अतिथि विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार व विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख, वरिष्ठ साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल 'प्रदीप' मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह विधायक धनोल्टी ने कहा कि साहित्य समाज को जागृत करने का काम करता है, उन्होंने कहा कि जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि वाली उक्ति जयकृष्ण उनियाल की कविताओं पर फिट है क्योंकि इनके द्वारा ऐसे विषयों पर कविताएं लिखी गई हैं जो जनहित में आवश्यक हैं। उन्होंने उनियाल को बधाई देते हुए उन्हें काव्य सृजन को जारी रखने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड के वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल ने कहा कि जयकृष्ण उनियाल के सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह की रचनाएं उनके संघर्ष और सामाजिक व्यवस्था को बयां करती है। उनकी रचनाओं में मौलिकता के साथ ही सरल भाषा में होना, पाठकों के लिये लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि इन रचनाओं में घर परिवार से लेकर समाज, राजनीति व व्यवस्था सम्बन्धी विषयों पर कवि द्वारा रचित कविताएं सार्थक सिद्ध होंगी।
पुस्तक के लेखक जयकृष्ण उनियाल ने कहा कि कविता लेखन की प्रेरणा उन्हें वरिष्ठ साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्रथम प्रकाशित कृति है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाकृष्ण उनियाल द्वारा व संचालन पूर्व सदस्य जिला पंचायत अखिलेश उनियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलम सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति देहरादून, श्रीमती संगीता पंवार, प्रधान, भरवाकटल, श्रीमती अंजली राणा, सदस्य क्ष्रेत्र पंचायत, तीरथ सिंह रावत, पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत, अयोध्या प्रसाद उनियाल नायब तहसीलदार, पूर्ण सिंह नक्चवाल, पूर्व प्रधान, श्रीमती लक्ष्मी सकलानी, पूर्व सदस्य जिला पंचायत, सुमन सिंह प्रधान कोकलियाल गांव, वीरेंद्र सिंह, प्रधान कुंड, जय सिंह पूर्व प्रधान घेना, नरेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रधान, बुध सिंह नेगी पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत, जगदीश दास, पूर्व प्रधान, रमेश सिंह पूर्व प्रधान, सुनीता बिष्ट, पूर्व प्रधान, बालम सिंह सदस्य क्षेत्र पंचायत रायपुर, अजय सिंह प्रधान रिंगालगढ, ओमप्रकाश पंवार, हरि सिंह पंवार, श्रीमती बीना बिष्ट, पूर्व प्रधान भरवाकटल, बुद्धि सिंह पंवार, सुरेश बिष्ट, सोबन सिंह, पूर्व प्रधान, प्रेम सिंह रावत पूर्व प्रधान, विजेंद्र बिष्ट, मोहन सिंह, हरिकृष्ण उनियाल, केशव सिंह रावत पहाड़ी नेता आदि उपस्थित रहे।