रविवार, 14 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड में होगी तीन दिन लगातार बरसात!

 उत्तराखंड में होगी तीन दिन लगातार बरसात!



इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार

एजेंसी

नई दिल्ली। एक बार फिर बेमौसम बरसात के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देशभर के लिए मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। देश में कहां-कहां बारिश और आकाशीय बिजली चमकेगी, साथ ही कई राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। 14-17 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि होने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं। कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव उत्तराखंड के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बरसात के साथ बर्फबारी के आसार हैं।

चमोली में आपदा और राहत बचाव कार्य प्रभावित हो सकता है। राहत बचाव दल लगातार आपदा स्थल पर बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं। ऐसे में लगातार होने वाली बारिश और बपर्फबारी की वजह से राहत बचाव कार्य प्रभावित होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 16 और 17 फरवरी को मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, उड़ीसा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी तूफान के अलावा आकाशीय बिजली चमकने के भी पूर्वानुमान हैं।

वहीं 17 फरवरी को छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार दीप समूह, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।  कुछ राज्यों में दो-तीन दिन अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा सुबह के वक्त छाए रहने की संभावना जताई है। 

वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी 14 और 15 फरवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ इलाकों में 18 पफरवरी को भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग ने 19 से 21 फरवरी के लिए 2 दिन बाद के दृष्टिकोण को भी स्पष्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 21 फरवरी के दौरान पेनिनसुला, सेंट्रल और ईस्ट इंडिया एवं आइलैंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और आंधी तूफान आने के आसार हैं। वहीं देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...