सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

राशन के लिए लाइन लगने की झंझट से मिलेगा छुटकारा

 राशन के लिए लाइन लगने की झंझट से मिलेगा छुटकारा



एजेंसी

नई दिल्ली। राशन की दुकानों में अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। इसके साथ ही 24 घंटे राशन प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही एक ही राशन कार्ड से कार्डधारक देश के किसी भी हिस्से में राशन पाने का हकदार होंगे। यह व्यवस्था केंद्र सरकार ने की है, जिसे एक देश, एक राशन कार्ड योजना नाम दिया गया है।

इस योजना की शुरुआत पहले 4 राज्यों में की गयी थी लेकिन सफलता को देखते हुए सभी 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू कर दी गयी है। अब लाभार्थी अपना राशन कहीं भी प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थी ‘इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आपफ सेल ई-पीओएस युक्त पीडीएस दुकानों से अपने मौजूदा राशन कार्ड से बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिये रूचि के हिसाब से कहीं से भी खाद्यान्न ले सकते हैं।

केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक दो साल पहले इस पर काम शुरू हुआ था। उस समय यह 4 राज्यों में लागू हुआ था लेकिन बहुत कम समय में यह सुविधा 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दी जा रही है। इसके अंतर्गत करीब 69 करोड़ लाभार्थी आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 4 और राज्य 31 मार्च तक एक देश, एक राशन कार्ड योजना को क्रियान्वित कर सकते हैं। दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में काम जारी है। असम और छत्तीसगढ़ में चुनाव के कारण इसमें 2-3 महीने का समय लग सकता है।

केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून एनएफएसए के तहत राशन की दुकानों के जरिये सस्ती दरों पर बेचे जाने वाले खाद्यान्न की कीमत बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इस कानून के तहत फिलहाल सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये 81 करोड़ लोगों को 1 से 3 रुपये किलो की दर से अनाज उपलब्ध करा रही है।

सरकार देश में 5.5 लाख सस्ते गल्ले की दुकानों के जरिये प्रति व्यक्ति 5 किलो सब्सिडीयुक्त खाद्यान्न लोगों को उपलब्ध करा रही है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...