दूसरी बार तोड़ा उत्तराखंड की रेशमा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड
एजेंसी
गुवाहाटी। उत्तराखंड की 16 वर्षीय रेशमा पटेल ने 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-18 वर्ग में 5000 मीटर स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया।
गौर हो कि रेशमा ने एक पखवाड़े में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। रेशमा ने 23 मिनट 38.57 सेकंड का समय लेकर केटी नीना का बाम्बोलिन (गोवा) में 2014 में बनाया 24ः11.70 का अंडर-18 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
देहरादून की रेशमा ने गत 26 जनवरी को भोपाल में फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर में पदार्पण करते हुए जीत हासिल की थी और राष्ट्रीय अंडर-20 रिकॉर्ड बनाया था।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।