शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

सेना में हवलदार के रैंक में मेधावी खिलाड़ियों का चयन परीक्षण

 सेना में हवलदार के रैंक में मेधावी खिलाड़ियों का चयन परीक्षण



एएससी सेंटर (दक्षिण)- 2 एटीसी, बैंगलोर-07 में मेधावी खिलाड़ियों के सीधे नामांकन के लिए चयन परीक्षण

एजेंसी

नई दिल्ली। 31 दिसंबर को शिक्षा योग्यता मैट्रिक या समकक्ष योग्यता के साथ 171/2 से 22 वर्ष की आयु वाले मेधावी खिलाड़ी (पुरुष), जिन्होंने राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में या तो वरिष्ठ या जूनियर स्तर के विश्वविद्यालय खेल बोर्ड में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है या अखिल भारतीय स्कूल टीमों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल या स्कूल खेलों में राज्य स्कूल टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, के सेना में हवलदार रैंक में एएससी स्पोर्ट्स टीमों (शरीर सौष्ठव, वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, क्रिकेट एवं फुटबॉल) में प्रत्यक्ष नामांकन के लिए चयन परीक्षण 4 मार्च से 2 एटीसी बंगलुरू में किया जाएगा। विस्तार से जानकारी के लिए 8277123122 पर संपर्क कर सकते है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...