गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

बसंतमय एवं भाव विभोर प्रस्तुति

बसंत ऋतु के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन



बसंतमय एवं भाव विभोर प्रस्तुति
संवाददाता
हल्द्बानी। भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड नगर इकाई हल्द्वानी नैनीताल के तत्वाधान में बसंत ऋतु के आगमन पर मां शारदे की वंदना अर्चना के साथ काव्य गोष्ठी का आयोजन प्रकृति के सुरम्य रमणीय स्थल निकट भुजियाघाट में आयोजित किया गया। 
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेविका आशा शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रोफेसर डा0 बीना मथेला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंदी विभाग रहीं। कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्प लता जोशी पुष्पांजलि ने अतिथियों एवं आमंत्रित जनों का सम्मान कर काव्य लेखन एवं साहित्य के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवयित्री साहित्यकार डा0 मंजू पांडे उदिता, श्रीमती इंदिरा तिवारी इंदु, पीतांबर जोशी चेतक, मोहन चंद्र जोशी मोहन दा, कवयित्री सौम्या दुआ, लोकेष्णा मिश्रा, अक्षर एकांत, कुमारी मेघना आदि ने अपनी रचनाओं एवं विचारों द्वारा संपूर्ण वातावरण को बसंतमय तथा भाव विभोर कर सुंदर प्रस्तुतियां दी। 
इस कार्यक्रम में सौम्या दुआ गायिका तथा प्रसिद्ध सूफियानी कवयित्री का प्रथम सुफियाना विडीयो लान्च किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि रोहित केसरवानी द्वारा किया गया।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...