सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

जल्द ही फिर उड़ान भरेगी दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज

 जल्द ही फिर उड़ान भरेगी दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज 



जालान कल्क्राक कंसोर्टियम के रूप में एयरलाइन को मिला नया मालिक

प0नि0ब्यूरो

देहरादून। देश की सबसे पुरानी प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार है। कंपनी को नया खरीदार मिल गया है। लेनदारों की समिति द्वारा दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज की बोली को जालान कल्क्राक कंसोर्टियम ने जीत लिया है। कंसोर्टियम अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से रिजाल्यूशन प्लान की मंजूरी मिलने के बाद 4 से 6 महीनों में डिफाल्ट एयरलाइन के परिचालन को शुरू कर सकती है, कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।

जालान कल्क्राक कंसोर्टियम के मुताबिक शुरुआत में जेट एयरवेज करीब 25 विमानों के साथ उड़ान शुरू करेगा। जालान एक अधिकारी ने कहा कि एनसीएलटी की ओर से मंजूरी मिलने के बाद रिजाल्यूशन प्लान को सिविल एविएशन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। उसके बाद इसे सिविल एविएशन डायरेक्टरेट के पास भेजा जाएगा।

बता दें कि भारी घाटे और कर्ज के कारण जेट एयरवेज अप्रैल 2019 में बंद हो गई थी। उस समय कंपनी के प्रमोटर नरेश गोयल को 500 करोड़ रुपए की जरूरत थी, लेकिन वे इसे जुटा नहीं पाए। हालात यह हो गई कि कर्मचारियों की सैलरी और अन्य खर्च भी नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम ने नरेश गोयल को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया।

एयरलाइन के बेड़े में एक समय 120 विमान थे, जो इसके बंद होने के समय सिपर्फ 16 रह गए थे। फंड की समस्या की वजह से कंपनी को संचालन बंद करना पड़ा। कंपनी जून 2019 में कार्पाेरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत चली गई। इसका घाटा मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 5,535.75 करोड़ रुपए हो गया। विशेषज्ञों का कहना है कि जेट को फिर से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए बड़ी संख्या में नई नई नियुक्तियां करनी होगी। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...