शुक्रवार, 19 मार्च 2021

 नगालैंड 17 रन पर सिमटा



मुंबई ने 4 गेंद में लक्ष्य हासिल किया

एजेंसी

दौर। घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने यहां सीनियर महिला एकदिवसीय ट्राफी में नगालैंड को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद 4 गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह मुकाबला यहां मौजूदा महिला सीनियर एकदिवसीय ट्राफी के दौरान होलकर स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की कप्तान और तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने 5 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

नगालैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और टीम 17.4 ओवर में 17 रन पर ढेर हो गई। नगालैंड की चार शीर्ष बल्लेबाज किकायांग्ला, ज्योति, कप्तान सेंतिलेम्ला और एलिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई।

नगालैंड की कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सरिबा 9 रन के साथ टीम की शीर्ष स्कोरर रही।

सयाली के अलावा एस ठाकुर ने एक जबकि एम दक्षिणी ने दो विकेट चटकाए।

मुंबई की सलामी बल्लेबाजों इशा ओझा और रुशाली भगत ने इसके बाद 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 4 गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...