बुधवार, 24 मार्च 2021

एक बार समाधान योजना-2021 लागू

 एक बार समाधान योजना-2021 लागू



आम लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिये जल्द ही भवन उपविधि का सरलीकरण किया जाएगा

संवाददाता

देहरादून। आम लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर ‘एक बार समाधान योजना-2021’ लागू की गई है। इस बारे में शासन से अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने आम जन की सहूलियत के लिए भवन उपविधि का सरलीकरण भी जल्द ही करने के निर्देश दिये हैं।

पूर्व में एक बार समाधान योजना के क्रियान्वयन में उत्पन्न व्यवहारिक कठिनाईयों का निराकरण करने के लिए और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर ‘एक बार समाधान योजना-2021’ लागू की गई है।

मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य सरकार आम जन को लाभ पहुंचाने के लिये कार्य कर रही है। जन केंद्रीत योजनाओं पर विशेष पफोकस किया जा रहा है। इसी क्रम मंे ‘एक बार समाधान योजना लागू की गई है। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि ‘एक बार समाधान योजना’ से आम लोगों को राहत मिलेगी और उनकी व्यावहारिक दिक्कतें दूर होंगी। इससे पर्यटन आदि क्षेत्रों में लोगों की आजीविका में भी पफायदा होगा।

एक बार समाधान योजना में एकल आवासीय एवं व्यवसायिक भवन, आवासीय, व्यावसायिक भू-उपयोग में व्यवसायिक दुकान, कार्यालय, आवासीय क्षेत्रों में नर्सिंग होम, क्लीनिक, ओ0पी0डी0, पैथोलाजी लैब, डाइग्नोस्टिक सेंटर, चाईल्ड केयर, नर्सरी स्कूल, क्रेच एवं प्ले ग्रुप स्कूल आदि के संबंध में किये गये अनियमित निर्माण कार्य को शमनीय किया जाना प्रस्तावित है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...