बुधवार, 24 मार्च 2021

कोविड की दूसरी लहर से बचाव जरूरी

कोविड की दूसरी लहर से बचाव जरूरी



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए हर हाल में इस पर काबू पाने की जरूरत बताई। कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर केरल और पंजाब हैं। इसके बावजूद यह मानना सही नहीं होगा कि कोरोना संक्रमण में दूसरी तेजी का खतरा सिर्फ इन्हीं राज्यों तक सीमित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 16 राज्यों में स्थित कुल 70 जिले ऐसे हैं जहां ऐक्टिव केसों की संख्या में 150 फीसदी तेजी दर्ज की गई है। इससे साफ है कि वायरस का प्रकोप अभी भले ही महाराष्ट्र में केंद्रित दिख रहा हो, पर देश का बहुत बड़ा हिस्सा खतरे की जद में है।

सबसे बड़ी समस्या यह है कि महीनांे दहशत के साये में जी लेने और फिर टीकाकरण अभियान शुरू हो जाने के बाद लोगों के मन से कोरोना का डर निकल गया है। जनजीवन के रास्ते पर आने के साथ ही लोग धीरे-धीरे सामान्य गतिविधियों के आदी हो चले हैं। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि दो गज दूरी रखने, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी मामूली सावधानियां भी अब लोगों को भारी लगने लगी हैं, जिससे महामारी की तेज वापसी का खतरा पैदा हो गया है। 

दुनिया के लगभग सारे देश कोरोना की दो बड़ी लहरें झेल चुके हैं। भारत को हाल तक इसका अपवाद माना जा रहा लेकिन अभी की स्थितियों को यहां दूसरी लहर की शुरुआत की तरह देखा जा रहा है। इसके लिए अपनी तरफ से कोई गुंजाइश नहीं छोड़नी चाहिए, न ही अर्थव्यवस्था की गाड़ी को दोबारा ठप करने वाले देशव्यापी लाकडाउन की आशंका बनने देना चाहिए। उपाय यही है कि वैक्सिनेशन और टेस्ट, दोनों में तेजी लाई जाए। जिन क्षेत्रों में नए केस कम आ रहे हैं, वहां वैक्सिनेशन पर जोर दिया जाए ताकि बाकी लोग संक्रमण से सुरक्षित रहें। 

नही भूलना चाहिये कि वैक्सीन का सुरक्षा घेरा प्रभावी होने में वक्त लगता है। पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज और फिर एंटीबाडी विकसित होने की प्रक्रिया में 45 दिन बाद ही कोई व्यक्ति वायरस से सुरक्षित हो पाता है। जाहिर है, लोगों को टीके से ज्यादा भरोसा दूरी बरतने, मास्क पहनने जैसे उपायों पर ही करना होगा। इसके अलावा छोटे स्तर पर लाकडाउन जैसे उपाय भी आजमाने ही होंगे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।



माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...