उत्तराखंडः कोरोना से पुलिस की 34.43 करोड़ रूपये की कमाई
उपलब्ध सूचना से खुलासा- 9.82 लाख चालाऩ, बांटे 10.81 लाख मास्क
संवाददाता
काशीपुर। उत्तराखंड में 2020 से 01 मार्च 2021 तक कोरोना काल में उत्तराखण्ड पुलिस ने 9,82,320 चालान करके मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने सहित लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करनेे वालों से 34,43,55,000 रूपये की कमाई शमन शुल्क/जुर्माना वसूली के रूप में की हैै। पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों के चालान पर 10,81,061 मास्क भी बांटे गये। उक्त खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से वर्ष 2020 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक उत्तराखंड पुलिस द्वारा मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने सहित लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर किये गये जिलेवार चालानों तथा वसूली गयी शमन शुल्क (जुर्माने) व उल्लंधनकर्ताओं को बांटे मास्क की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में लोेक सूचना अधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक (फायर/कार्मिक) पुलिस मुख्यालय मुख्तार मोहसिन ने अपने पत्रांक 615 के साथ उत्तराखंड पुुलिस द्वारा जिलेवार किये गये लॉकडाउन उल्लंघन पर चालानों की संख्या तथा वसूली गयी धनराशियों व बांटे गये मास्क की संख्या का विवरण उपलब्ध कराया हैै।
नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सर्वाधिक 2,34,724 चालान देेहरादून जिले में मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने सहित लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करनेे पर किये गये है जबकि दूसरे स्थान पर हरिद्वार में 2,13,607 तथा तीसरे स्थान पर नैैनीताल जिले में 1,53,014 तथा चौथे स्थान पर उध्मसिंह नगर जिले में 1,01,944 चालान किये गये हैै। अन्य में जिलो में उत्तरकाशी जिले में 17,198, टिहरी जिले में 72,368, चमोली में 15,858 रूद्रप्रयाग 14,374, पौैड़ी गढ़वाल में 58,332, अल्मोड़ा में 34,044, बागेश्वर में 21,841, चम्पावत में 22,041, पिथौैरागढ़ में 21,919 तथा रेेलवे पुलिस ने 1,056 चालान कियेे गयेे हैं।
उपलब्ध सूचना के अनुसार लॉकडाउन उल्लंघन पर जुर्माना/शमन शुल्क सर्वाधिक 730.06 लाख नैनीताल जिले में, दूसरे स्थान पर 584.73 लाख देहरादून जिले में तथा तीसरे स्थान पर 545.16 लाख हरिद्वार जिले में तथा चौैथे स्थान पर 418.74 लाख उधमसिंह नगर जिले में वसूला गया हैै। अन्य जिलों में उत्तरकाशी में 76.61 लाख, टिहरी जिले में 203.43 लाख, चमोली जिले में 86.86 लाख, रूद्रप्रयाग जिले में 58.87 लाख, पौैड़ी गढ़वाल में 206.64 लाख, अल्मोड़ा में 167.17 लाख, बागेेश्वर में 83.94 लाख, चम्पावत में 98.16 लाख, पिथौरागढ़ में 163.74 लाख तथा रेलवे पुलिस में 19.44 लाख रूपये वसूला गया है।
उपलब्ध सूचना के अनुसार मास्क न पहनने पर किये गये चालानों में उल्लंघन कर्ताओें को बांटे गयेे मास्क में सर्वाधिक 2,19,350 मास्क देहरादून जिले में, दूसरे स्थान पर 1,54,948 मास्क उधमसिंह नगर जिले में तथा तीसरे स्थान पर 1,37,341 मास्क हरिद्वार जिले तथा चौैथे स्थान पर 1,28,499 मास्क नैैनीताल जिले में बांटे गये हैं। अन्य जिलों में 24,551 मास्क उत्तरकाशी जिले में, 1,22,660 मास्क टिहरी जिले में, 13,752 मास्क चमोली में, 24,408 मास्क रूद्रप्रयाग जिले में, 89,542 मास्क पौैड़ी गढ़वाल जिलेे में, 71,584 मास्क अल्मोड़ा जिलेे में, 14,199 मास्क बागेश्वर जिले में, 56,019 मास्क चम्पावत जिलेें में, 22,296 मास्क पिथौैरागढ़ जिले में पुलिस द्वारा बांटे गये हैं तथा 1,912 मास्क रेलवेे पुलिस द्वारा बांटेे गये है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।