7वीं जम्मू कश्मीर राइफल के पूर्व सैनिकों ने शहीदों को किया याद
संवाददाता
देहरादून। 7वीं जम्मू कश्मीर राईफल के पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों ने पलटन का 90वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नयागांव में आयोजित समारोह का शुभारंभ संगठन के अध्यक्ष सुबेदार दिनेश कुमार प्रधान व सुबेदार मेजर तेज कुमार खत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। दिनेश कुमार प्रधान ने पलटन के स्वर्णिम इतिहास के बारे में जानकारी दी कि पलटन को नौ मार्च 1932 में लेेे0 जनरल महाराजा हरि सिंह बहादुर ने स्थापित किया था। लै0 कर्नल बक्शी चंद कटोच आइडीएसएम प्रथम कमांडिग आफिसर थे।
उन्होंने बताया कि 7 जैक को सन् 1947-48 में बैटल आॉनर आफ पूंछ जम्मू कश्मीर सम्मान से भी नवाजा गया था। यह पलटन अनेकों वीरता सम्मान मेडल्स से अलंकृत हैं। जिनमें आइडीएसएम -2, महावीर चक्र -1 (स्वतंत्रता पूर्व ), कीर्ति चक्र -1, अति विशिष्ट सेवा मेडल -2, वीर चक्र -1, शौर्य चक्र -4, युद्ध सेवा मेडल -3, उत्तम युद्ध सेवा मेडल -1, सेना मेडल -6, विशिष्ट सेवा मेडल-3, चीफ आफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा पत्र -37 और अन्य 70 से भी अधिक सैन्य वीरता सम्मान से सुसज्जित है।
उन्होंने बताया कि पलटन में 50 फीसद डोगरा, 25 फीसद गोरखा जबकि 25 फीसद मुस्लिम सैनिक हैं जो भारतीय सेना में एक अनुठा संगम है। इस दौरान समारोह में सुबेदार मेजर घनश्याम क्षेत्री को सम्मानित किया गया।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।