रविवार, 14 मार्च 2021

मेरा राशन ऐप लान्च

 मेरा राशन ऐप लान्च



राशन कार्ड धारकों को मोबाइल पर मिलेगी जानकारी

एजेंसी

नई दिल्ली। भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ‘मेरा राशन’ नाम से मोबाइल ऐप लान्च किया है, जिसमें जरूरतमंद परिवार के लोगों को नजदीकी सस्ते गल्ले की दुकान के साथ ही राशन कार्ड में अपनी स्थिति और राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी मिल जाएगी। मेरा राशन मोबाइल ऐप को एंड्रोड स्मार्ट फोन के लिए लान्च किया गया है, ऐसे में यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आजकल हर घर में किसी न किसी सदस्य के हाथ में स्मार्टफोन मिल ही जाता है, ऐसे में सरकार की भी कोशिश है कि लोगों को उनके मोबाइल में कुछ ऐसे ऐप्स हों, जिनपर वे अपनी जरूरतों के साथ ही सरकारी स्कीम्स और लाभ की पूरी जानकारी ले पाएं। 

वन नेशन-वन राशन कार्ड पहल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ‘मेरा राशन’ मोबाइल ऐप पेश किया है। राशन कार्ड होल्डर्स अगर अपना निवास स्थान बदलकर नई जगह जाते हैं, तो वहां भी वह अपने मोबाइल पर देख सकते हैं कि नजदीक में सस्ते गल्ले की दुकान कहां है और वहां कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक देशभर में 69 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का पफायदा उठा रहे हैं और इसमें उन्हें काफी सारे लाभ मिल रहे हैं।

इस ऐक्ट का लाभ उठाने वाले यानी राशन कार्ड होल्डर्स को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये महज 1 से लेकर 3 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से अनाज मिल जाता है। यह सुविधा 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की करोड़ों जनता उठा रही है। अब मेरा राशन ऐप के जरिये इन्हें और ज्यादा आसानी होगी। फिलहाल इस ऐप में हिंदी और इंग्लिश में जानकारी दी गई है, लेकिन जल्द ही इसे 14 प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध कराने की कोशिश जारी है, ताकि देशभर के प्रमुख हिस्सों में लोग राशन कार्ड और इनपर मिलने वाले फायदों के बारे में पूरी तरह से जान पाएं।

मेरा राशन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल काफी आसान है। सबसे पहले तो आप इस ऐप को डाउनलोड कीजिए। गूगल प्ले स्टोर पर आपको सेन्ट्रल एईपीडीएस टीम द्वारा डिवेलप यह ऐप मिल जाएगा। डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें खुद को रजिस्टर करें। रजिस्टर होने के बाद आपसे आपका राशन कार्ड नंबर मांगा जाएगा। नंबर डालने के बाद सबमिट करें और फिर आपको राशन कार्ड से जुड़ीं सारी जानकारियां मिल जाएंगी। आपको मेरा राशन ऐप पर राशन आबंटन से लेकर पिछले 6 महीने के ट्रांजैक्शंस और आधार सीडिंग की जानकारी मिल जाएगी।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...