बुधवार, 31 मार्च 2021

आंकड़े भयावह और धरातल पर लापरवाही

 कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण से हालात खतरनाक



आंकड़े भयावह और धरातल पर लापरवाही

प0नि0ब्यूरो

देहरादून। भले ही सरकार की तरह से जारी कोविड-19 के आंकड़े भयावह हों परन्तु धरातल पर लोगों की लापरवाही खतरनाक साबित हो रही है। अभी कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण सही तरीके से शुरू भी नहीं हो पाया है लेकिन लोग ऐसा बर्ताव कर रहें है जैसे उन्होंने वैक्सीन की डोज ले ली हो। जबकि डोज लेने के बाद भी इसके दिशा निर्देशों के मुताबिक डोज लेने वालों को सभी बचाव के उपायों को पहले की तरह अपनाना होगा। 

लोगों की लापरवाही की वजह से देशभर में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे है। बात प्रदेश की करें तो यहां भी कोई संतोषजनक परिणाम देखने को नहीं मिल रहें है। वहीं कुंभ मेले के आगाज ने स्थिति को और डरावना बना दिया है। रोजाना एक के बाद एक संक्रमण के प्रकरण सामने आ रहें है। हालांकि कोविड से मरने वालों की तादाद कम है लेकिन इससे लापरवाह तो नहीं हुआ जा सकता है। जहां तक संक्रमितों का आंकड़ा है, वो लगातार बढ़ता जा रहा है। 

हर स्तर से लोगों को बारम्बार जागरूक किया जा रहा है लेकिन लगता है कि लोगों का धैर्य चूकता जा रहा है। कोई भी कोरोना के संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीर नहीं रह गया है। जिस तरह से कोविड-19 के बढते प्रकोप के आंकड़े सामने आ रहें है उसके अनुपात में लोग बाग सावधानी नहीं बरत रहें है। 

हर कहीं कोविड़-19 से बचाव के उपायों के एसओपी को धता बताया जा रहा है। लोग हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो दूर, मास्क भी पहनने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है कि भेडिया आया-भेडिया आया, सुनते सुनते लोगों के कान पक गए है। अब कोई उन्हें कोविड के प्रति जागरूक भी करता है तो वे उसे एक कान से सुनकर दूसरे कान से उड़ा देते है।

जबकि वर्तमान हालात में जिस तरह से और जिस तेजी से कोविड-19 का संक्रमण हो रहा है, उससे लगता है कि यदि ऐसी ही लापरवाही होती रहीं तो हालात बेकाबू होते चले जायेंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी क्योंकि वैक्सीन से हम महज दो कदम की दूरी पर है और धैर्य नहीें रख पा रहें है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant-page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...