शनिवार, 13 मार्च 2021

रानीखेत में भारत-उज्बेकिस्तान क्षेत्रीय सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम

रानीखेत में भारत-उज्बेकिस्तान क्षेत्रीय सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम



‘दस्तलिक’ के दूसरे संस्करण की रानीखेत के चौबटिया में शुरूवात

संवाददाता

रानीखेत। भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘दस्तलिक-प्प्’ प्रदेश के विदेशी प्रशिक्षण केंद्र चौबटिया में शुरू हुआ। यह दोनों देशों की सेनाओं की वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रक्रिया का दूसरा संस्करण है। यह अभ्यास 19 मार्च तक चलेगा।

भारत और उज्बेकिस्तान दोनों सेनाओं के 45-45 सैनिक इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं। दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां संयुक्त राष्ट्र संघ के नियमों के अंतर्गत पहाड़ी/ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के क्षेत्रा में अपने-अपने कौशल और अनुभव साझा करेंगे। ये अभ्यास 17-18 मार्च में निर्धारित 36 घंटा अवधि की संयुक्त प्रमाणन अभ्यास प्रक्रिया तक चलते रहेंगे। प्रमाणन अथवा सत्यापन अभ्यास दोनों देशों के सैनिकों के लिए एक कड़ी परीक्षा होगा क्योंकि इस दौरान उन्हें ऐसी वास्तविक परिस्थिति में सामने आने वाली चुनौतियों से रूबरू होना पड़ेगा।

इस संयुक्त अभ्यास से दोनों देशों के निरंतर विकसित होते सैन्य एवं राजनयिक सम्बन्धों को निश्चित रूप से और मजबूती मिलेगी। साथ ही यह आतंकवाद से लड़ने में दोनों देशों के दृढ़ संकल्प का भी परिचायक है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...