शनिवार, 13 मार्च 2021

भारतीय रेल द्वारा यात्रा के दौरान रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 की घोषणा

 भारतीय रेल द्वारा यात्रा के दौरान रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 की घोषणा



सभी प्रकार की पूछताछ, शिकायतों व सहायता के लिए समेकित रेल मदद हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की

एजेंसी

नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान शिकायतों तथा इन्क्वायरी के लिए विविध हेल्पलाइन नंबरों को लेकर होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए भारतीय रेल ने यात्रा के दौरान शिकायतों एवं इन्क्वायरी के जल्द समाधान के लिए सभी रेलवे हेल्पलाइन को सिंगल नंबर 139 (रेल मदद हेल्पलाइन) में समेकित कर दिया है। नए हेल्पलाइन नंबर 139 के सभी वर्तमान हेल्पलाइन नंबरों की जगह लेने के बाद, यात्रियों के लिए इस नंबर को याद रखना तथा यात्रा के दौरान उनकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए रेलवे के साथ कनेक्ट करना आसान हो जाएगा।

रेलवे की विभिन्न शिकायत हेल्पलाइनों को पिछले वर्ष बंद कर दिया गया था। अब हेल्पलाइन संख्या 182 भी पहली अप्रैल से बंद हो जाएगी तथा 139 में मिल जाएगी। हेल्पलाइन 139 बारह भाषाओं में उपलब्ध होगी। यात्री आईवीआरएस (इंटरेक्टिव वाइस रिस्पान्स सिस्टम) का चयन कर सकते हैं या ’ (एस्टेरिस्क) दबाने पर कालसेंटर एक्जीक्यूटिव से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं। 139 पर काल करने के लिए किसी स्मार्टफोन की कोई आवश्यकता नहीं है, इस प्रकार सभी मोबाइल यूजरों को आसान पहुंच हासिल हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि एक औसत आधार पर हेल्पलाइन 139 रोजाना 3,44,513 काल्स तथा एसएमएस प्राप्त करती है। 139 हेल्पलाइन (आईवीआरएस) का मैन्यू निम्नलिखित है- सुरक्षा एवं मेडिकल सहायता के लिए यात्री को 1 दबाना है, जो तुरंत कालसेंटर एक्जीक्यूटिव से कनेक्ट हो जाता है। पूछताछ के लिए यात्राी को 2 दबाना है तथा सब मैन्यू में पीएनआर स्थिति, रेलगाड़ी का आगमन/प्रस्थान, सीटों की उपलब्धता, किराया संबंधी पूछताछ, टिकट बुकिंग, सिस्टम टिकट कैंसिलेशन, वेक अप अलार्म फैसिलिटी/गंतव्य अलर्ट, व्हीलचेयर बुकिंग, मील बुकिंग प्राप्त किया जा सकता है।

सामान्य शिकायतों के लिए यात्री 4 दबाएं। सतर्कता संबंधी शिकायतों के लिए यात्राी 5 दबाएं। पार्सल एवं सामान संबंधी पूछताछ के लिए यात्री 6 दबाएं। आईआरसीटीसी आपरेटेड रेलगाड़ी पूछताछ के लिए यात्री 7 दबाएं। शिकायतों की स्थिति के लिए यात्री 9 दबाएं।

काल सेंटर एक्जीक्यूटिव से बात करने के लिए यात्री ’(एस्टेरिस्क) दबाएं। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को सूचित करने और उन्हें जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया अभियान रु व्दमत्ंपसव्दमभ्मसचसपदम139 भी लान्च किया है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...